Last Updated:
थाईलैंड के पटाया में छुट्टियां मनाने गए कुछ भारतीय लोगों की गंदी हरकत से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये लोग पटाया के समुद्र तट पर सू-सू करते हुए नजर आए, जिसकी वजह से अब इनकी दुनिया…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर भारतीय लोगों का पटाया बीच पर सू-सू करते वीडियो वायरल.
दुनियाभर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग संस्कृति और रीति-रीवाज होते हैं. वहां पर जाने वाले सभी लोगों को इसका सम्मान करना पड़ता है. इसी तरह से दूसरे देशों के कानूनों का पालन करना भी उतना ही जरूरी है. अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो वो मुसीबत में फंस सकता है. इतना ही नहीं, उन मशहूर जगहों पर रहने वाले लोगों को भी उम्मीद होती है कि अलग-अलग जगहों से आए टूरिस्ट्स वहां के कानून और संस्कृति का सम्मान करेंगे. इससे उस जगह के साथ-साथ उनके मुल्क की ख्याति भी बढ़ती है. लेकिन कई बार इससे उल्टा नजारा ही देखने को मिलता है. हालिया मामला थाईलैंड से आया है. जहां पर कुछ भारतीय टूरिस्ट्स पटाया के समुद्र तट पर खड़े होकर गंदी हरकत करते नजर आए. इस वजह से अब दुनियाभर में उनकी थू-थू हो रही है.
दरअसल, बीते 16 जनवरी को कुछ भारतीय टूरिस्ट्स पटाया घूमने गए थे. वहां पर वे सुबह-सुबह समुद्र तट के किनारे पहुंचे. इस दौरान शायद वो नशे में थे. ऐसे में सभी के सभी 5-6 भारतीय टूरिस्ट्स समंदर किनारे एक साथ खड़े होकर पेशाब करने लगे. पटाया में इस तरह की घटना दुर्लभ है. वहां पर लोग समुद्री तटों पर ऐसी हरकत न तो करते हैं और ना ही किसी से ऐसी उम्मीद करते हैं. लेकिन इन भारतीय युवाओं ने दुनियाभर में देश के लोगों की थू-थू करवा दी. जब ये लोग बीच पर पेशाब कर रहे थे, तभी वहां मौजूद एक शख्स ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. बताया जाता है कि ये भारतीय टूरिस्ट्स थाईलैंड के चोनबुरी स्थित पटाया बीच पर ऐसी गंदी हरकत करते देखे गए. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद से ही स्थानीय लोगों के अलावा दूसरे देश के टूरिस्ट्स में भी आक्रोश का माहौल है.
पटाया में गंदी हरकत करते हुए भारतीय टूरिस्ट्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लाखों लोगों ने इसे देखा और इन लोगों की हरकत पर थू-थू की. वहीं, कई लोगों ने चिंता व्यक्त की कि इस तरह का अपमानजनक व्यवहार एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में पटाया की प्रतिष्ठा को खराब कर सकता है. साथ ही लोकल अधिकारियों से समुद्र तट पर गश्त बढ़ाने तथा स्थानीय रीति-रिवाजों और नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया. बता दें कि बाहर में कहीं पर सू-सू करना गलत है. चाहे वो अपने देश की बात हो या फिर विदेशों की. हमें वहां की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को ये समझ नहीं आता है. ऐसे में दुनियाभर में देश की ख्याति को नुकसान पहुंचता है. एक जिम्मेदार पर्यटक होने का मतलब सिर्फ नियमों का पालन करना नहीं है, बल्कि उन स्थानों और वहां रहने वाले लोगों का सम्मान करना भी है. लेकिन इन लोगों के चक्कर में अब हर कोई थू-थू कर रहा है.
January 30, 2025, 13:15 IST
थाईलैंड घूमने गए भारतीय लोगों ने पटाया में की गंदी हरकत, दुनियाभर में थू-थू!