Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. मुर्गे द्वारा अंडे दिए जाने वाले इस वीडियो की न्यूज18 पुष्टि नहीं करता है.

शख्स द्वारा मुर्गे के पेट से अंडा निकालने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है (इमेज- फाइल फोटो)
आज के समय में ऐसी कई चीजें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं, जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कई वीडियोज आप अपनी आंखों के समाने होता देखते हैं. लेकिन इन्हें इस तरह से रिकॉर्ड किया जाता है कि लोग ग़लतफ़हमी का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो यूपी से शेयर किया गया, जहां एक शख्स द्वारा मुर्गे के अंदर से अंडा निकालते देखा गया.
प्रकृति ने काफी सोच-समझ कर हर चीज का निर्माण किया है. बच्चे पैदा करने की जिम्मेदारी फीमेल्स को दी गई है. चाहे इंसान हो या जानवर, पशु हो या पक्षी, मादा ही हमेशा बच्चे देती है. स्तनधारी जीव बच्चे पैदा करते हैं तो अन्य अंडे देते हैं. लेकिन ये काम मादा द्वारा ही किया जाता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो शेयर किया गया, जहां मुर्गे की बॉडी से अंडा निकालते दिखाया गया.
पेट दबाते ही बाहर आया अंडा
वायरल हो रहे इस वीडियो में पहले एक मुर्गे को दर्द से छटपटाते देखा गया. इसके बाद बच्ची ने एक शख्स को मुर्गा पकड़ा दिया. शख्स ने मुर्गे को अपने हाथ में लिया और नीचे बैठ गया. जमीन की तरफ रखकर शख्स ने मुर्गे के पेट पर थोड़ा प्रेशर डाला जिससे अंडा बाहर की तरफ आ गया. इसके बाद बच्ची ने अंडा उठाया और वहां से चल दी.