दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक Belaz 75710: जानिए इसकी खासियतें

Last Updated:

एक बेलारूसी कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक बनाया है जिसका नाम – Belaz 75710 है. जी हां, आपने सही सुना! ये विशालकाय ट्रक इतना बड़ा है कि आप सोच भी नहीं सकते. इसके बारे में जानिए रोचक बातें.

विशाल हाथियों से बड़ा है ये ट्रक, वजन जानकर उड़ जाएंगे होश!

ये ट्रक इतनी बड़ी है कि इसे देखकर होश उड़ जाएंगे. (फोटो: Twitter/@friendshapedcar)

आप चाहे शहरों में रहते हों या फिर गांवों में, आपने अपने आसपास ट्रक्स चलते जरूर देखी होंगी. सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ये बड़े कारगर साधन हैं. आपने कई बार 4 पहिया ट्रक देखे होंगे तो कई बार 8 पहिए वाले ट्रक भी देखे होंगे. कुछ ट्रक तो 16 पहियों के भी होते हैं. मगर इनमें से सबसे बड़ा ट्रक कौन सा है? आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े ट्रक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतना बड़ा है कि उसमें सामने अन्य ट्रक बच्चे लगेंगे.

एक बेलारूसी कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक बनाया है जिसका नाम – Belaz 75710 है.  जी हां, आपने सही सुना! ये विशालकाय ट्रक इतना बड़ा है कि आप सोच भी नहीं सकते. सोवियत संघ के समय से ही, बेलारूस की BelAZ कंपनी बेहद मजबूत ट्रक बनाने के लिए जानी जाती थी. सोवियत संघ के विघटन के बाद, इस कंपनी ने अपनी तकनीक को निखारा और पश्चिमी कंपनियों जैसे कैटरपिलर, लेहबर, बुसायरस को कड़ी टक्कर देते हुए दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक बनाने का गौरव हासिल किया.


biggest truck in the world

ट्रक के टायर ही इंसान के कद से बड़े हैं. (फोटो: Twitter/@WonderfulEngr)

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

BelAZ कंपनी ने लंबे वक्त से यह खिताब अपने नाम कर रखा है. तो आइए जानते हैं इस अद्भुत ट्रक के बारे में कुछ रोचक बातें! Belaz 75710 ट्रक का वजन 360 टन है, जो कि 3.6 लाख किलो के बराबर है! इसमें 8 विशालकाय टायर लगे हैं, जिनमें से हर एक का वजन 5500 किलो है. इस ट्रक की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है.

60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है ये ट्रक

ये ट्रक 20 मीटर लंबा, 9.7 मीटर चौड़ा और 8.2 मीटर ऊंचा है. कंपनी का दावा है कि ये ट्रक 450 टन (4.5 लाख किलो) वजन उठा सकता है, लेकिन साल 2014 में इस ट्रक ने 503 टन (5 लाख किलो) वजन उठाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. खाली होने पर ये ट्रक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है, जबकि लोड के साथ यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकता है.

homeajab-gajab

विशाल हाथियों से बड़ा है ये ट्रक, वजन जानकर उड़ जाएंगे होश!

Leave a Comment