दुनिया के वो देश, जहां बिना पासपोर्ट के भी जा सकते हैं भारतीय, लेकिन रखने होंगे ये डॉक्युमेंट्स!

Last Updated:

दुनियाभर में यूं तो कई देश हैं, जहां बिना विजा के भी भारतीय टूरिस्ट घूमने जा सकते हैं. लेकिन क्या आप उन देशों के बारे में जानते हैं, जहां बिना पासपोर्ट के भी भारतीयों की एंट्री हो सकती है? आज हम आपको उन देशों क…और पढ़ें

दुनिया के वो देश, जहां बिना पासपोर्ट जा सकते हैं भारतीय, बस रखें ये डॉक्युमेंट

हममें से ज्यादातर लोगों को घूमना पसंद है. मौका मिलते ही हम बैग पैक कर घर से निकल लेते हैं. कुछ लोग देश की सैर करते हैं, तो कुछ लोग विदेशों का रुख कर लेते हैं. देश में घूमना तो आसान है, लेकिन विदेश जाने के लिए कई झंझटों का सामना करना पड़ता है. पासपोर्ट के बिना यात्रा तो संभव ही नहीं है, लेकिन इसके अलावा कई देशों में विजा लेने में भी मुश्किल होती है. वहीं, भारत के कई मित्र देश हैं, जहां पर विजा फ्री या विजा ऑन अराइवल है. लेकिन आज हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप बिना पासपोर्ट के भी घूमने जा सकते हैं. सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है. हालांकि, इन देशों के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है.

हाल ही में जारी हुए पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में भारत 122वें स्थान पर है. हेनले पासपोर्ट पावर इंडेक्स के मुताबिक, भारत के नागरिकों को कुल 57 देशों में विजा फ्री एंट्री मिल सकती है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर बिना पासपोर्ट के भी भारतीय नागरिक घूम सकते हैं. हालांकि, कुछ डॉक्युमेंट्स होंगे, जिन्हें अपने साथ रखना जरूरी है. तो सबसे पहले आपको बता दें कि वो देश नेपाल और भूटान हैं. इसके अलावा पाकिस्तान का एक ऐसा हिस्सा है, जहां पर जाने के लिए भारतीयों को पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती. पहले हम नेपाल और भूटान की बात करेंगे. इन दोनों देशों में अगर आप सड़क माध्यम से जाते हैं, तो पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि, वैध पहचान पत्र रखना जरूरी है. नेपाल में हवाई यात्रा के दौरान भी आपको पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन भूटान में हवाई यात्रा में पासपोर्ट का होना अनिवार्य है.

पहले हम नेपाल की बात करते हैं. मार्च से मई के बीच इस देश में घूमने जा सकते हैं, इसके बाद सितंबर से नवंबर तक यहां घूमने के लिए मौसम मुफीद रहता है. यहां पर अगर कोई भारतीय जाता है तो उसे न तो पासपोर्ट चाहिए और ना ही विजा की जरूरत है. इसके अलावा भूटान में भी भारतीय नागरिक बिना विजा के 14 दिन तक घूम सकते हैं. सड़क मार्ग से पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं होती है. लेकिन वहां के इमिग्रेशन ऑफिस से एक एंट्री परमिट लेना होता है. यहां पर भी वोटिंग कार्ड या आधार कार्ड, एंट्री परमिट, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है. नेपाल और भूटान के अलावा पाकिस्तान का एक छोटा सा हिस्सा भी है, जहां पर बिना पासपोर्ट के भारतीय नागरिक जा सकते हैं. वो जगह करतारपुर साहिब है. कुछ सालों पहले ही इस जगह को भारतीय नागरिकों के लिए खोला गया, जहां पर पासपोर्ट की जरूरत नहीं है. बस आपको यहां जाने से पहले यात्रा की तारीख रजिस्टर करवानी होगी. इस कॉरिडोर से लोग सिर्फ करतारपुर साहिब तक ही जा सकते हैं.

homeajab-gajab

दुनिया के वो देश, जहां बिना पासपोर्ट जा सकते हैं भारतीय, बस रखें ये डॉक्युमेंट

Leave a Comment