सोना अमीरों की धातु मानी जाती है.आज यह दुनिया में बहुत ही कम मात्रा में मिलता है. पर अब वैज्ञानिकों का दावा है कि पृथ्वी की गहराइयों में छिपा सोना निकालने की तकनीक विकसित हो रही है. यह इतना अधिक है कि इससे दुनिया का हर व्यक्ति को क्विंटल भर सोना मिल सकता है, फिर भी कम नहीं पड़ेगा.
दुनिया से खत्म हो जाएगी गरीबी, हर आदमी को मिलेगा क्विंटल भर सोना!
