दुल्हन की हल्दी रस्म का वीडियो वायरल, लोगों ने की आलोचना

Last Updated:

Viral Video: इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन की हल्दी की रस्म होते नजर आ रही है. ये किस शहर का वीडियो है, ये तो नहीं समझ आ रहा है, पर काफी हैरान करने वाला है क्योंकि दुल्ह…और पढ़ें

हल्दी के नाम पर औरतों ने कर दी हद पार, डरी-सहमी नजर आई दुल्हन!

दुल्हन को ऐसे हल्दी लगाई गई कि वो असहज हो गई. (फोटो: Instagram/@sanamqueen7867)

हाइलाइट्स

  • दुल्हन की हल्दी रस्म का वीडियो वायरल हुआ
  • औरतों ने दुल्हन के कपड़े हटाकर हल्दी लगाई
  • वीडियो पर लोगों ने असहजता और नाराजगी जताई

शादी के दौरान इतनी रस्में होती हैं कि दूल्हा-दुल्हन शादी का दिन आते-आते थक जाते हैं और कई बार परेशान भी हो जाते हैं. हल्दी की भी रस्म बेहद आम है जो लड़के और लड़की दोनों ही के घरों में होती है. यूं तो ये रस्म काफी हंसी-मजाक के साथ परिवार के लोग करते हैं, पर कई जगहों पर जब औरतें हल्दी लगाती हैं, तो ऐसी हरकतें कर देती हैं जो देखने काफी अजीब मालूम होती हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Bride haldi viral video) हो रहा है जिसमें एक दुल्हन को हल्दी लगते नजर आ रही है. पर इस वीडियो में औरतों ने हल्दी के नाम पर हद ही पार कर दी. उन्होंने दुल्हन के कपड़े हटा-हटाकर उसे हल्दी लगाई. इसे देखकर लोग कहने लगे- ‘ये हल्दी की रस्म है या छेड़खानी!’

इंस्टाग्राम अकाउंट @sanamqueen7867 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन की हल्दी की रस्म होते नजर आ रही है. ये किस शहर का वीडियो है, ये तो नहीं समझ आ रहा है, पर काफी हैरान करने वाला है क्योंकि दुल्हन भी बेहद असहज दिखाई दे रही है. हुआ यूं कि हल्दी की रस्म के दौरान सारी महिलाएं दुल्हन के शरीर पर हल्दी लगाने लगीं.

Leave a Comment