दूध लेने जा रहा था युवक, रास्ते में अचानक गाड़ी से उतरे लोग, मंजर देख मच गया कोहराम, हिला देने वाला है वीडियो

Last Updated:

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा एक युवक को पर सेंट्रो कार से उतरे बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक फरार है. मामले की जांच जारी है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायर…और पढ़ें

X

यूपी

यूपी के इस शहर में फिल्मी इस्टाइ में मारपीट VIDEO वायरल: घर से दूध लेने निकला था

हाइलाइट्स

  • ग्रेटर नोएडा में युवक पर जानलेवा हमला हुआ.
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक फरार है.
  • हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में फिल्मी स्टाइल में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. स्वर्ण नगरी निवासी हिमांशु वर्मा दूध लेने जा रहा था. इस दौरान सेंट्रो कार से कुछ बदमाश उतरे और उसपर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाश युवक को अधमरा कर छोड़ गए. फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है.

पीड़ित के भाई ने पुलिस से की शिकायत

पीड़ित के भाई अमन वर्मा ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में सूरजपुर थाना क्षेत्र के साकी गांव निवासी अरुण कुमार और मुकुल शामिल है.

पुलिस ने दी पूरे मामले की जानकारी

पुलिस ने बातचीत करते हुए बताया कि अभी एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मामले की जांच पड़ताल गंभीरता के साथ की जा रही है.

लोगों ने कहा कि जिस तरह से वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक पर तीन-चार लोग लाठी डंडों से जमकर वार कर रहे हैं. ऐसे में खुलेआम पुलिस को चेतावनी है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. जिससे दोबारा ऐसी घटनाएं न हो.

homeajab-gajab

दूध लेने जा रहा था युवक, रास्ते में अचानक बदमाशों ने घेरा, देखें वीडियो

Leave a Comment