दूल्हा-दुल्हन ने सुहागरात पर गाया रोमांटिक गाना, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर शुरोवी इस्लाम (Shurovi Islam) बांग्लादेश की रहने वाली हैं. उनके पति का नाम मुश्फीक एहसान है. दोनों ही गायक और संगीतकार हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि जब दो गायक और संगीतकार शादी करेंगे तो उनक…और पढ़ें

सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन ने सजाई सुरों की महफिल, दोनों गाने लगे गाना!

नव-विवाहित जोड़े का सुहागरात पर सुरों की महफिल सजाते वीडियो वायरल. (फोटो: Instagram/shuropriya_shur)

नव-विवाहित जोड़े के लिए सुहागरात बेहद खास पल होता है, जब वो बिना किसी की मौजूदगी के एक दूसरे से मिलते हैं. बेशक इसे दोनों की लाइफ का सबसे रोमांटिक पल भी माना जाता है. इस वजह से कपल अपनी फर्स्ट नाइट को स्पेशल बनाने के अपने पार्टनर को खास गिफ्ट देते हैं, या फिर शादी के तुरंत बाद फर्स्ट नाइट (Bride groom first night video) मनाने किसी होटल में रुक जाते हैं. पर एक कपल ने काफी अलग काम किया, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है, क्योंकि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपनी सुहागरात पर सुरों की महफिल सजा रहे हैं. दूल्हा गिटार लेकर बैठ जाता है और दुल्हन अपनी आवाज का जादू बिखेरने लगती है.

इंस्टाग्राम यूजर शुरोवी इस्लाम (Shurovi Islam) बांग्लादेश की रहने वाली हैं. उनके पति का नाम मुश्फीक एहसान है. दोनों ही गायक और संगीतकार हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि जब दो गायक और संगीतकार शादी करेंगे तो उनकी ये पहली मुलाकात कितनी खास होगी. बस अपनी सुहागरात को खास बनाने के लिए कपल ने साथ में गाना शुरू कर दिया.

Leave a Comment