Last Updated:
जिस तार को देखकर लोग उसके आसपास फटकने से घबराते हैं, उस तार पर एक आदमी इस तरह से एक्सराइज़ करता नज़र आ रहा है, मानो ये ओपन जिम हो. सोशल मीडिया पर पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

हाइटेंशन तार पर एक्सरसाइज कर रहा था शख्स.
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कब और कहां वायरल हो जाए, कहा ही नहीं जा सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. वायरल हो रहे इस खतरनाक वीडियो में एक शख्स बिजली के तारों को पकड़कर एक्सरसाइज़ करता हुआ नज़र आ रहा है. सामान्य तौर पर शायद कोई ऐसे स्टंट के बारे में सोच भी नहीं सकता.
जिस तार को देखकर लोग उसके आसपास फटकने से घबराते हैं, उस तार पर एक आदमी इस तरह से एक्सराइज़ करता नज़र आ रहा है, मानो ये ओपन जिम हो. सोशल मीडिया पर पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये आदमी होश में नहीं है वरना वो ऐसा कभी भी नहीं करता.
हाइटेंशन वायर को पकड़कर पुल अप्स
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बिना किसी डर के बिजली के तारों को पकड़कर पुल-अप्स कर रहा है. उसे इस तरह करता हुआ देखकर आपका दिल दहल जाएगा लेकिन ये आदमी मानो मौत से सीधा आंखें मिला रहा है. वो पहले तो खंभे में पांव फंसाकर तारों को पकड़ते हुए पुल अप्स कर रहा है और फिर थोड़ी देर के बाद वो उन्हीं तारों पर बैठा हुआ नज़र आ रहा है.