धरती घूमती रहती है, बस सुना होगा, आज वीडियो भी देख लीजिए, कैसे 360 डिग्री घूम गए घर, मैदान और पहाड़!

Last Updated:

Earth Rotation Video: हम सबने किताबों में पढ़ा है कि धरती अपनी धुरी पर घूमती (Amazing Video of Earth Rotation) रहती है. क्या आपने इसका सबूत कभी देखा है? बात चांद-तारों के घूमने की नहीं है आप खुद धरती को 360 डि…और पढ़ें

धरती घूमती रहती है, बस सुना होगा, वीडियो भी देख लीजिए, कैसे घूमे मैदान-पहाड़!

आज देख लीजिए, कैसे घूमती है धरती.

अपने देश में धरती को सिर्फ प्राकृतिक रचना नहीं बल्कि मां जैसा सम्मान दिया जाता है. इसकी वजह ये भी है कि हमें धरती से ही सारी चीज़ें खाने-पीने और रहने के लिए मिलती हैं, ऐसे में इसकी पूजा की जाती है और इसके प्रति सम्मान ज़ाहिर किया जाता है. हालांकि विज्ञान की मानें तो धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है और इससे जुड़ी एक-एक चीज़ वैज्ञानिक है.

सोशल मीडिया के दौर में तो हम बहुत कुछ देखते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन पर आंखें तत्काल विश्वास ही नहीं कर पाती हैं. हम सबने किताबों में पढ़ा है कि धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है. क्या आपने इसका सबूत कभी देखा है? बात चांद-तारों के घूमने की नहीं है आप खुद धरती को 360 डिग्री घूमते हुए एक वीडियो में देख लीजिए.

ऐसे घूमती रहती है धरती
वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि धरती घूमती दिख रही है. ये एक टाइमलैप्स वीडियो है, जो बेहद अद्भुत लग रहा है. इसे Indian Institute of Astrophysics, Bengaluru में इंजीनियर दोरजे अंगचुक ने रिकॉर्ड किया है और इसे एक्स पर शेयर किया है. इसमें एक कैमरे को स्टेब्लाइज कर पूरे रोटेशन को कैप्चर किया गया. विज्ञान और खासकर स्पेस में दिलचस्पी रखने वालों के लिए वीडियो कमाल का है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दिन से रात और रात से दिन हुआ और धरती सारे एलीमेंट्स के साथ घूम गई.

Leave a Comment