नहर में तैरता दिखा 15 फीट लंबा दैत्याकार अजगर, शख्स ने लगाई जान की बाजी, लड़खड़ाते हुए यूं बचाया

Last Updated:

नहर में 15 फीट लंबा दैत्याकार अजगर बहता हुआ जा रहा था. उसे बचाने के लिए शख्स ने जान की बाजी लगा दी. शख्स ने पूंछ पकड़कर अजगर को बाहर खींच लिया. वो सांप के वजन के कारण एक बार लड़खड़ाने भी लगा था.

नहर में तैरता दिखा 15 फीट लंबा दैत्याकार अजगर, शख्स ने लगाई जान की बाजी, फिर..

सोशल मीडिया पर सांप-बिच्छू, शेर और चीता जैसे जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इनमें से कई वीडियोज में ये जानवर इंसानों पर जानलेवा हमला करते हैं, तो कई वीडियोज लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इन्हें बचाते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर शॉर्ट्स में शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नहर में तैरते हुए 15 फीट लंबे दैत्याकार अजगर को एक शख्स ने लड़खड़ाते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया. एक पल के लिए ऐसा लगा कि अजगर अपने भारी वजन से उस शख्स को नहर में खींच लेगा, लेकिन सब कुछ ठीक रहा.

यूट्यूब पर इस वीडियो को विशाल नाम के सांप पकड़ने वाले शख्स ने शेयर किया है, जिसका यूट्यूब अकाउंट @@vishalsnakesaver8164 है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नहर के ऊपर बने पुल पर ढेर सारे लोग जुटे हुए हैं. ये सांप शायद पुल में कहीं छुपा था, जिसे पकड़ने के लिए विशाल को बुलाया गया था. लेकिन पकड़ने के दौरान ही ये दैत्याकार अजगर नहर में उतर गया. पानी में ज्यादा देर तक वो जिंदा भी नहीं बच पाता. ऐसे में संपेरा दौड़ता हुआ पुल के दूसरी ओर आता है. बिना सोचे तुरंत ही वो पुल के खंभे पर खड़ा हो जाता है और दीवार को एक हाथ से पकड़ लेता है. इसके बाद वो अपने पैरों से अजगर को फंसाने की कोशिश करता है.

अजगर खतरा समझ कर स्नेक चार्मर विशाल पर अटैक की कोशिश करता है, लेकिन विशाल तेजी से उसे बाहर खींचता है. विशाल ने अजगर को मजबूती से पकड़ रखा था. लेकिन पुल की दीवार पर चढ़ते हुए एक पल के लिए वो लड़खड़ा गए. ऐसा लगा कि अजगर के भारी वजन से वो नहर में गिर जाएंगे. तब हो सकता था कि अजगर उन्हें दबोच लेता. लेकिन वो बाल-बाल बचे. बाद में अजगर को विशाल ने पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 8 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

इस वीडियो पर लगभग 3 हजार कमेंट्स आए हैं. कमेंट करते हुए इशा साल्वी ने लिखा है कि आपके हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. धनु कुमार ने लिखा है कि ऐसे हीरो हमेशा फिल्मों में ही दिखते हैं, लेकिन आज रियल लाइफ में देख लिया. अंकित ने कमेंट किया है कि इस शख्स को सलाम, अजगर को पकड़ने में इसने अपनी जबरदस्त ताकत दिखाई. चूरण चनेल ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस शख्स की बहादूर और हिम्मत की बात कीजिए. ये वाकई में बेजोड़ है. हालांकि, सचिन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखकर लगता है कि सच में दुनिया का सबसे खतरनाक प्राणी इंसान ही है.

homeajab-gajab

नहर में तैरता दिखा 15 फीट लंबा दैत्याकार अजगर, शख्स ने लगाई जान की बाजी, फिर..

Leave a Comment