किसी भी चीज की पहचान उसके नाम से होती है. नाम अच्छा हो तो सुनने में भी अच्छा लगता है और उसका प्रभाव भी बेहतर होता है. लेकिन अगर हम कहें कि नाम ही मस्ती वाला हो तो सुनकर कैसा लगेगा. हंसी छूटेगी न. नालंदा जिले भर में कई ऐसे गांव हैं, जिनके नाम सुनकर या तो आपको हंसी आएगी या फिर आप हैरान हो जाएंगे.
नालंदा में गांव के अजीबोगरीब नाम, जिसे बताने पर छूट पड़ती है हंसी, देखें Photo
