न सूखा पड़ता न बिजली गिरती…ग्राम देवता करते हैं रक्षा, हैरान कर देगी वजह!

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Ajab Gajab Village: जिले का मुड़ेरी गांव एक रहस्यमयी चमत्कार से जुड़ा हुआ है, जहां प्राकृतिक आपदाओं का कोई असर नहीं पड़ता. ग्रामीणों का मानना है कि ग्राम देवता नंदीश्वर महाराज की कृपा से यहां सूखा नहीं पड़ता और…और पढ़ें

X

मुड़ेरी

मुड़ेरी गांव के ग्राम देवता नंदीश्वर महाराज 

हाइलाइट्स

  • मुड़ेरी गांव प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहता है.
  • ग्राम देवता नंदीश्वर महाराज की कृपा से सूखा और बिजली नहीं गिरती.
  • गांव के पहाड़ पर कोई गंदगी नहीं कर सकता, परिणाम भुगतने पड़ते हैं.

छतरपुर. जिले में एक ऐसा गांव भी है जहां प्राकृतिक आपदाओं से गांव सुरक्षित रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में 3 पीढ़ियों से भी पहले से ग्राम देवता मौजूद हैं. गांव के खेरे तक यहां न तो सूखा पड़ता है और न ही आकाशीय बिजली गिरती है.

मुड़ेरी गांव के पुजारी रामकरन शुक्ला लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि पहाड़ के ऊपर एक अद्भुत शिला है जिसके भीतर नंदीश्वर महाराज का स्थान है. दरअसल, नंदीश्वर महाराज ग्राम देवता हैं. नंदीश्वर महाराज के दर्शन करने के लिए सभी लोगों को शिला के द्वार से होकर गुजरना पड़ता है. ये नंदीश्वर महाराज की ही कृपा है कि शिला का द्वार तेजी से बढ़ा है. साथ ही गांव में किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा नहीं आती है, यही ग्राम देवता का चमत्कार है. मान्यता है कि ग्राम देवता नंदीश्वर महाराज 2-3 पीढ़ियों से यहां विराजमान हैं. साथ ही उनके गण भी यहां विराजमान हैं.

हर साल उठती है शिला 
पुजारी बताते हैं कि आज 20 साल पहले शिला के भीतर भी जाना मुश्किल था. लेकिन अब शिला के भीतर तो प्रवेश करते ही हैं साथ ही शिला के भीतर भी आराम से लोग बैठे रहते हैं. शिला भीतर से पहले इतनी ऊंची नहीं थी और न ही इतनी जगह थी. लेकिन अब द्वार के साथ ही भीतर भी शिला बढ़ी है.

गांव को प्राकृतिक आपदा से बचाते हैं
गांव के युवा बताते हैं कि आज से 20 साल पहले गांव में आकाशीय बिजली गिरी थी. गांव के आसपास बहुत सारी बिजलियां गिरी थीं तो नंदी महाराज ने गांव में गिरने वाली सभी आकाशीय बिजली को धारण कर लिया था. गांव में किसी की भी जनहानि नहीं हुई थी. साथ ही गांव में कभी सूखा नहीं पड़ने देते हैं. जबकि गांव के खेरे के बाहर सूखा पड़ जाता है लेकिन गांव में कभी सूखा नहीं होता है. नंदी महाराज गांव की रक्षा के लिए ही विराजमान हैं.

पहाड़ पर नहीं करता कोई गंदगी 
योगेश बताते हैं कि इस नंदीश्वर महाराज की ऐसी कृपा है कि पहाड़ पर कोई भी व्यक्ति गंदगी नहीं कर सकता है. अगर कोई जानबूझकर ये कृत्य करता है तो उसे परिणाम भोगने पड़ते हैं. एक बार किसी व्यक्ति ने नंदीश्वर महाराज स्थान के आसपास लघुशंका कर दी थी तो उसे मूत्र विकार से संबंधित रोग हो गए थे.

homeajab-gajab

न सूखा पड़ता न बिजली गिरती…ग्राम देवता करते हैं रक्षा, हैरान कर देगी वजह!

Leave a Comment