पनीर पकौड़ा खाने वाले हो जाएं सावधान! कहीं आप तो नहीं खा रहे हैं ये जहर, ऐसे करें असली और नकली की पहचान, देखें Video

Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Nakli Paneer Ke Nuksan: आज के समय बाजारों में मिलने वाली हर चीज में मिलावट देखी जा रही है. ऐसे में अगर आप भी मिलावटी पनीर खा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि पनीर पकौड़े में मिलने वाली पनीर नकली हो सकती है. य…और पढ़ें

X

कहीं

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हो नकली पनीर 

हाइलाइट्स

  • नकली पनीर से सेहत को नुकसान हो सकता है.
  • आयोडीन टिंक्चर से पनीर की असलियत जांचें.
  • वीडियो में नकली पनीर की पहचान बताई गई.

दिल्ली: आजकल की भाग-दौड़ जिंदगी में हम अक्सर अपने हेल्थ से कंप्रोमाइज कर लेते हैं. कई बार भूख लगने पर हम ठेलों से खाना लेकर खा लेते हैं, लेकिन हमें पता नहीं होता है कि उसे कितनी सफाई से बनाया गया है. साथ ही किन चीजों का उसमें इस्तेमाल किया गया है. बिना ये सब पता किए हम चटकारे लेते हुए इन्हें खा लेते और बीमार हो जाते हैं.

भारत के आधे लोग स्नेक्स में चाट पकौड़ी खाना पसंद करते हैं. खासकर ऑफिस के ब्रेक के टाइम लोग बाहर निकाल कर समोसा, पकौड़ी और ब्रेड पकोड़ा खाना पसंद करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसके बाद आप बाहर के ब्रेड पकोड़ा खाते वक्त एक बार जरूर सोचेंगे. जी हां! इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रेड पकोड़े में इस्तेमाल होने वाली पनीर की सच्चाई दिखाते हुए शख्स ने खुलासा किया है.

आपको बता दें कि मार्केट में 2 तरह के ब्रेड पकौड़े लोगों को काफी पसंद आते हैं. एक होता है जिसमें पनीर की स्टफिंग होती है और दूसरा होता है जिसमें आलू की स्टफिंग भरी जाती है.

ब्रेड पकोड़ा खाने वाले हो जाएं सावधान
@nikhilspreads नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 25  रुपए का एक पनीर ब्रेड पकोड़ा लेकर आते हैं, जिसे वह टेस्ट करते हैं, जिसमें उन्हें चौंकाने वाला रिजल्ट मिलता है. निखिल ब्रेड पकोड़े में इस्तेमाल हुई पनीर को बाहर निकालकर उसमें आयोडीन टिंक्चर का सॉल्यूशन डालते हैं. जैसी वह पनीर पर यह केमिकल डालकर पनीर को चेक करते हैं. उसका रंग बदलकर काला हो जाता है. इसका मतलब होता है कि पनीर नकली है.

इसके बाद निखिल असली पनीर लेते हैं और उसका टेस्ट करते हैं. उस पर भी यही केमिकल डालते हैं, लेकिन वह रंग नहीं बदलती है. बल्कि जैसे वह पहले रहती है. टेस्ट के बाद भी वैसे ही रहती हैं. इसका मतलब पनीर असली है.

लोग कर रहे हैं ऐसे-ऐसे कमेंट

अब तक इस वीडियो को 18.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इसके साथ ही लोगों के बराबर कमेंट भी आ रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि आज से पनीर बंद सिर्फ मछली और मुर्गा ही खाएंगे. वही किसी ने लिखा है. इसने पनीर केजरीवाल की दुकान से खरीदा है तो कई लोग कह रहे हैं. ट्राई ऑन अमूल पनीर, यह तो लोग के कमेंट है, लेकिन अगर आप भी ऐसी कोई चीज बाहर से खरीद के खा रहे हैं, तो आगे से इस चीज का जरूर ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं और कहां से खा रहे हैं.

homeajab-gajab

पनीर पकौड़ा खाने वाले सावधान! ऐसे करें असली और नकली की पहचान, देखें Video

Leave a Comment