Last Updated:
इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि 2 पाकिस्तानी फौजी पार्क में बैठकर सनी देओल की फिल्म का गाना गा रहा हैं, जिसके बोल हैं, ‘….ताकि जीता रहे अपना हिन्दुस्तान’. चलि…और पढ़ें

क्या पाकिस्तानी फौजियों ने सही में भारतीय गाना गाया? (फोटो: Instagram/mr.abhii.shek)
भारत-पाकिस्तान की खटास के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है. पाकिस्तान भले ही खुद को अलग दिखाए, पर सच तो यही है कि वो भारत का ही हिस्सा रहा है. इसके बावजूद वहां की सरकारों और सेनाओं ने लोगों को भारत के खिलाफ बरगलाया है. पर शायद अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी फौजियों को भी समझ आ गया है कि भारत कितना महान है और उनके देश से हर मामले में बेहतर है. इस वजह से दो फौजी (Pakistani soldiers praising India) साथ में बैठकर गाना गाते दिखाई दिए, जीता रहे अपना हिन्दुस्तान! फौजियों का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को भी लगा कि ये फर्जी वीडियो है. इस वजह से हमने इस वीडियो के दावे की छानबीन की और सच खोज निकाला. चलिए आपको बताते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @mr.abhii.shek पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि 2 पाकिस्तानी फौजी पार्क में बैठकर सनी देओल की फिल्म का गाना गा रहा हैं, जिसके बोल हैं, ‘….ताकि जीता रहे अपना हिन्दुस्तान’. ये देशभक्ति गीत है, जिसमें भारत का गुणगान किया गया है. तो क्या वाकई ये पाकिस्तानी सैनिक भारत का गुणगान कर रहे हैं?