पाकिस्तानी यूट्यूबर को शादी में शेर का बच्चा गिफ्ट, कोर्ट की अनोखी सजा

Last Updated:

रजाब बट एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हैं. उनके 56 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रजाब दिसंबर 2023 में तब चर्चा में आए थे, जब उन्हें उनके एक दोस्त और यूट्यूबर उमर डोला ने एक शेर का बच्चा गिफ्ट किया था. रजाब की शादी थी और…और पढ़ें

पाकिस्तानी यूट्यूबर को शादी में मिला शेर, इंटरनेट पर डाला वीडियो...

पाकिस्तानी यूट्यूबर को शादी में शेर का बच्चा भेंट में मिला था. (फोटो: Youtube/@rajabbutt94)

हाइलाइट्स

  • रजाब बट को शादी में शेर का बच्चा मिला
  • कोर्ट ने रजाब को वाइल्डलाइफ वीडियो बनाने की सजा दी
  • शेर का बच्चा लाहौर चिड़ियाघर में शिफ्ट किया गया

पाकिस्तान में इंसानों की जब कोई कीमत नहीं है तो जानवरों के बारे में तो कुछ कहा ही नहीं जा सकता. वहां पर लोग जंगली जानवरों को गंभीरता से नहीं लेते, न ही उनकी देखभाल करते हैं. एक यूट्यूबर (Youtuber gifted lion cub on wedding) ने भी ऐसा ही किया. पाकिस्तानी यूट्यूबर को शादी में एक शेर का बच्चा गिफ्ट में मिला. उसने शेर का वीडियो भी यूट्यूब पर पोस्ट किया. पर लोग उसके वीडियो को देखकर भड़क गए और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. बस फिर क्या था, कोर्ट ने शख्स को सजा दी. पर वो इतनी अजीबोगरीब है कि उसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी!

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रजाब बट एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हैं. उनके 56 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रजाब दिसंबर 2023 में तब चर्चा में आए थे, जब उन्हें उनके एक दोस्त और यूट्यूबर उमर डोला ने एक शेर का बच्चा गिफ्ट किया था. रजाब की शादी थी और इस मौके पर उमर ने उन्हें एक शेर का बच्चा तोहफे में दिया. उमर का भी एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम लायन हब है.

कोर्ट ने सुनाई अजीब सजा
उमर ने रजाब को शेर का बच्चा दिया. शादी के इस वीडियो को रजाब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वाइल्डलाइफ ऑफिसर ने इस वीडियो को देख लिया और रजाब के खिलाफ केस कर दिया. जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो जज ने काफी अजीबोगरीब सजा रजाब को दी. एक तरफ उमर ने रजाब को बचाने के लिए कोर्ट में कहा कि शेर के बच्चे का असल में वो कानूनी मालिक है. पर जज का कहना था कि रजाब के पास शेर का बच्चा था, तो मालिक भी वही हुआ.

लाहौर चिड़ियाघर में शिफ्ट हुआ शेर का बच्चा
सजा के तौर पर जज ने उसे कम्यूनिटी ऑर्डर दिया. अब रजाब बट को हर महीने 5 मिनट का एजुकेशनल वीडियो बनाना होगा जिसमें उसे अपने दर्शकों को वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन और एनिमल केयर से जुड़ी बातें सिखानी होंगी. शेर के बच्चे को लाहौर के चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया है. शेर का नाम भट्टी रखा गया है और ज़ू प्रशासन को कहा गया है कि वो रजाब बट का कंटेंट बनाने में सहयोग करें. बट ने भी माना कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के नाते उन्हें सकारात्मक कंटेंट बनाना चाहिए.

homeajab-gajab

पाकिस्तानी यूट्यूबर को शादी में मिला शेर, इंटरनेट पर डाला वीडियो…

Leave a Comment