पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन ढेर, ‘वो’ चुपके से आया और ठांय-ठांय कर चला गया, ISI का था चहेता

Last Updated:

मेजर दानियाल 2016 के बारामूला हमले में मुख्य ‘फैसिलिटेटर’ (सुविधा देने वाला) था, जिसने पाकिस्तान से आतंकियों की मदद की थी. खबर है कि पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी है.

पाक में भारत का एक और दुश्मन ढेर, 'वो' चुपके से आया और ठांय-ठांय कर चला गया

मेजर दानियाल 17 अगस्त 2016 को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सैन्य काफिले पर हुए हमले का मुख्य सूत्रधारों में से एक था.

हाइलाइट्स

  • मेजर दानियाल की पेशावर में हत्या हुई.
  • दानियाल 2016 बारामूला हमले का मुख्य सूत्रधार था.
  • हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

पेशावर. पाकिस्तान सेना से जुड़े ISPR (Inter-Services Public Relations) के अधिकारी मेजर दानियाल की आज पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. वह 17 अगस्त 2016 को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सैन्य काफिले पर घातक हमले के मुख्य सूत्रधारों में से एक था. उसकी मौत की अभी पाकिस्तान की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.

सूत्रों के मुताबिक, मेजर दानियाल को पेशावर में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया और उन्हें मौके पर ही गोली मार दी गई. हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन इस हमले के पीछे कौन है, इसे लेकर पाकिस्तान के सुरक्षा तंत्र में हलचल मची हुई है.

बारामूला अटैक से जुड़ा था मेजर दानियाल
मेजर दानियाल 2016 के बारामूला हमले में मुख्य ‘फैसिलिटेटर’ (सुविधा देने वाला) था, जिसने पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों में मदद की थी. इस हमले में आतंकियों को रणनीतिक मदद पहुंचाई थी. बारामूला अटैक में भारतीय सेना को निशाना बनाया गया था, जिसमें 3 जवानों की मौत, 2 घायल हो गए थे.

हत्या के पीछे कौन?
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तान में हाल ही में आंतरिक गुटबाजी, आतंकी संगठनों के बीच संघर्ष और सेना के भीतर असंतोष बढ़ा है, जिसके चलते कई अधिकारियों और सेना से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

कई विशेषज्ञों का मानना है कि मेजर दानियाल की हत्या पाकिस्तान में बढ़ती अशांति और सैन्य-खुफिया एजेंसियों के बीच आपसी संघर्ष का हिस्सा हो सकती है. कुछ रिपोर्ट्स यह भी संकेत दे रही हैं कि यह हमला पाकिस्तान की आतंकवादी नीतियों के बूमरैंग होने का एक और उदाहरण हो सकता है.

पाकिस्तान सेना और ISI में मचा हड़कंप
मेजर दानियाल की हत्या से पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस हत्या की जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर कौन थे और उन्हें किसने भेजा.

अब देखने वाली बात यह होगी कि पाकिस्तान सरकार इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या यह हत्या किसी बड़े साजिश का हिस्सा थी?

homeajab-gajab

पाक में भारत का एक और दुश्मन ढेर, ‘वो’ चुपके से आया और ठांय-ठांय कर चला गया

Leave a Comment