Last Updated:
सभी माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए अपनी तरफ से बेहतरीन इंतज़ाम करते हैं. सोचिए अगर इसी बीच उन्हें कुछ बेहद डरावना और अजीब दिख जाए, तो क्या हालत होगी? कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसने अपने बच्चे से…और पढ़ें

बच्चे से बात करती थी रहस्यमय आवाज़.
एक वक्त था, जब बच्चों की देखभाल के लिए महिलाएं घर पर ही रहती थीं. हालांकि समय के बदलने के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी अर्थव्यवस्था में भी बढ़ने लगी और बच्चों पर सीधी नज़र रखने के बजाय सीसीटीवी का इस्तेमाल होने लगा. ये मानो माता-पिता की नज़रें बनकर ही घर में मौजूद होता है और आप जब चाहें तब अपने बच्चे को देख भी सकते हैं और उनसे बात भी कर सकते हैं.
सभी माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए अपनी तरफ से बेहतरीन इंतज़ाम करते हैं. सोचिए अगर इसी बीच उन्हें कुछ बेहद डरावना और अजीब दिख जाए, तो क्या हालत होगी? कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसने अपने बच्चे से घर के अंदर ही किसी अजनबी से बात करते देखा. जिन अजनबियों से वो बच्चे को सुरक्षा देना चाहती थी, वे आखिर बच्चे तक पहुंच कैसे रहे थे या फिर ये कोई भूत था?
CCTV करने लगा ‘बातें’
आमतौर पर घर पर लगा हुआ सीसीटीवी सिर्फ वीडियो कैप्चर करता है और घर की आवाज़ें आप तक पहुंचाता है. कुछ स्मार्ट कैमरे के ज़रिये आप ऐप खोलकर खुद भी घर पर मौजूद लोगों से बात कर सकते हैं. हालांकि ये एक्सेस सिर्फ आप चलाने वाले के पास ही होता है. रेडिट पर एक महिला ने अपना खौफनाक एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उसने घर पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था, जो वाईफाई से चलता है. एक दिन उसका बेटा थोड़ा बीमार था और लगातार रो रहा था. ऐसे में वो उसे छोड़कर थोड़ी देर के लिए बाथरूम में चली गई. वहां से वो कैमरे के ज़रिये बच्चे को देख रही थी, तभी उसे सीसीटीवी से किसी दूसरी महिला की आवाज़ आई, जो बच्चे से बात कर रही थी. ये देखकर मां का शरीर लगभग सुन्न हो गया.
‘भूत’ था या कुछ और?
घबराई मां ने अपने पति से पूछा कि बच्चे के कमरे में कुछ ऐसी चीज़ है, जहां से आवाज़ आ रही है, जिस पर उसे जवाब ना में मिला. वो भागती हुई कमरे में गई, तो आवाज़ सीसीटीवी से आ रही थी, जो बच्चे से बात कर रही थी. मां ने तुरंत ही कैमरा निकाला और उसे फेंक दिया. बाद में पता चला कि 4 दिन से कैमरे से आवाज़ आ रही थी, जो बच्चे से बात करती थी. घर में रहने वाले सदस्यों ने कहा कि वे हर बाद इसे टीवी या कुछ और समझ लेते थे. आखिरकार मां ने इसकी वजह पता की, तो समझ में आया कि वाई-फाई वाले कैमरों का एक्सेस इतना सिक्योर नहीं होता है, यही वजह है कि कोई भी इसका आसानी से उल्लंघन कर सकता है.
February 20, 2025, 11:28 IST
पालने में अकेला लेटा था बच्चा, CCTV से आने लगी ‘रहस्यमयी’ आवाज़, मां हुई सन्न!