Last Updated:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट लिखा था. रेडिट ग्रुप r/developersIndia पर यूजर @truly_adored01 ने ये पोस्ट लिखा. शख्स ने लोगों से पूछा कि वो दिल्ली एनसीआर छोड़कर…और पढ़ें

कौन सा शहर बेस्ट है, लड़के के सवाल पर लोगों में छिड़ी बहस. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
हाइलाइट्स
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने रेडिट पर शहर बदलने का सुझाव मांगा।
- पोस्ट पर लोगों में पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद को लेकर बहस छिड़ी।
- यूजर्स ने ट्रैफिक, प्रदूषण और भाषा को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।
भारत में जितने शहर हैं, वहां रहने वाले लोगों को अपना शहर सबसे बेस्ट लगता है. अगर कोई उनसे शहर की बुराई करे तो वो झगड़ा करने लगते हैं. ऐसा ही झगड़ा एक शख्स के सोशल मीडिया पोस्ट पर शुरू हो गया, जब उसने लोगों से एक सवाल किया. उस शख्स ने जानने की कोशिश की कि पुणे, बेंगलुरु या हैदराबाद (which city of India is best) में से कौन सा शहर बेस्ट है? उसके पोस्ट पर अलग-अलग शहरों के लोग भिड़ गए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट लिखा था. रेडिट ग्रुप r/developersIndia पर यूजर @truly_adored01 ने ये पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा- मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और मेरे पास 3 साल का अनुभव है. फिलहाल में दिल्ली एनसीआर में नौकरी कर रहा हूं. मैं यहीं पर पैदा भी हुआ हूं और पूरी जिंदगी यहीं पर रहा हूं. अब मैं चेंज करना चाहती हूं और बेंगलुरु जाने का सोच रहा हूं. पर हाल ही में कई लोगों से सुना है कि बेंगलुरु अब उतना अच्छा शहर नहीं रह गया है.
Pune/Bangalore/Hyderabad which is the best one amongst to move from ncr?
byu/truly_adored01 indevelopersIndia