Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Train Viral Video: सागर से 30 किमी दूर जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन पर जो हुआ, उसका वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं. महिला तो मालगाड़ी में कूद गई. लेकिन, चाह कर भी वह ट्रेन नहीं रुकी. जानें फिर क्या …और पढ़ें

सागर मालगाड़ी वायरल वीडियो.
हाइलाइट्स
- महिला ने चलती मालगाड़ी में छलांग लगाई
- घटना का 21 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ
- चलती मालगाड़ी में पड़ी है महिला, नहीं रुकी ट्रेन
सागर: मध्य प्रदेश के सागर से हैरतअंगेज वीडियो सामने आ रहा है. जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन पर रूह कंपा देने वाली घटना घटी. यहां रेल ओवरब्रिज पर बैठी महिला ने कोयला लदी चलती मालगाड़ी के डिब्बे में छलांग लगा दी. मालगाड़ी में कूदने से पहले महिला किसी से फोन पर बात भी कर रही थी. वहां मौजूद लोग उसे वापस आने के लिए मना रहे थे. लेकिन, उसने किसी की एक बात नहीं सुनी. यह महिला बंसिया बामुरा गांव के यादव परिवार की बताई जा रही है.
21 सेकंड के Video ने मचाई खलबली
इस घटना का हैरान कर देने वाला 21 सेकंड का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला रेल ओवरब्रिज के गर्डर पर एक खंभे को पकड़े बैठी है. जो मोबाइल पर बात करती दिख रही है. इसी दौरान एक मालगाड़ी का हॉरन सुनाई देता है. महिला कुछ अलर्ट होती है. जैसे ही मालगाड़ी ओवरब्रिज के नीचे से गुजरती है, महिला खंबे का सहारा लेते हुए डिब्बे में कूद जाती है. करीब 22 डिब्बे गुजरने के बाद महिला एक कोयले के डिब्बे में कूदती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं, कूदने के बाद उसका सिर डिब्बे की दीवार में भी टकराया.
स्टेशन मास्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी सूचना
वायरल वीडियो सागर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह महिला रेल ओवरब्रिज के बीच कैसे पहुंची यह तो किसी ने नहीं देखा, लेकिन जब लोगों की नजर महिला पर पड़ी तो वो उसका वीडियो बनाने लगे. कई लोगों ने उसे वापस आने के लिए कहा, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी. जैसे ही मालगाड़ी आई तो उसने छलांग लगा दी. इसके बाद लोगों ने स्टेशन मास्टर घनश्याम शिवहरे को सूचना दी. घनश्याम शिवहरे ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में सूचना भेजी. उन्होंने बताया कि यह डबल डेकर मालगाड़ी है, जिसमें कोयला भरा हुआ है. इसमें 110 से अधिक डिब्बे हैं. घटना शाम करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है.
डबल डेकर होने की वजह से गाड़ी रोकना मुश्किल
जरुआ खेड़ा से करीब 20 किलोमीटर आगे खुरई स्टेशन के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट हुए. उन्होंने अंधेरा होने की वजह से टोर्च की रोशनी में चलती मालगाड़ी की सर्चिंग शुरू की. जिसके एक डिब्बे में वह महिला पड़ी दिखाई दी. इसका भी वीडियो सामने आया है. लेकिन, डबल डेकर मालगाड़ी होने की वजह से न तो खुरई में, ना ही बीना जंक्शन पर इस मालगाड़ी को रोका जा सका है. बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी गुना अशोकनगर लाइन पर आगे बढ़ गई.
Sagar,Madhya Pradesh
February 17, 2025, 22:12 IST
Viral Video: पुल से मालगाड़ी पर कूदी महिला, डिब्बे में टकराया सिर, फिर जो हुआ..