पैसा हो तो ऐसा! दुल्हन को लेने 12 km हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए टूट पड़ी भीड़

Last Updated:

शादी-विवाह में अनोखे शौक को पूरा करने के कई उदाहरण मिलते हैं, लेकिन ब्रह्मपुर पंचायत के सोवा गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

X

12

12 किलोमीटर बरात जाने के लिए 7 लाख में लखनऊ से दूल्हा लाया हेलीकॉप्टर, क्षेत्र म

हाइलाइट्स

  • दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर सोवा गांव पहुंचा.
  • इस अनोखी शादी ने पूरे क्षेत्र में चर्चा बटोरी.
  • हेलीकॉप्टर से बारात लाने पर 14 लाख रुपये खर्च हुए.

भोजपुर. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा, तो इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यह भव्य शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. गांव वालों के अनुसार, ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी संजय महतो के पुत्र अमित कुमार की शादी कृष्णाब्रह्म थाना के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की पुत्री सोनी कुमारी से तय हुई थी.

विवाह 1 मार्च को संपन्न होना तय था, लेकिन इस शादी को खास बनाने के लिए दूल्हे अमित कुमार ने अनोखा फैसला लिया. उन्होंने अपनी बारात को भव्य और यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से जाने का निर्णय लिया. इस खास इंतजाम के लिए उन्होंने लगभग 14 लाख रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर मंगवाया.

देखने के लिए लोगों की लग गई भीड़
शनिवार की शाम हेलीकॉप्टर से बारात ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान से उड़ान भरकर सोवा गांव पहुंची. इस पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी, जिसके बाद ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड का निर्माण कराया गया. इसी तरह, जहां बारात को उतरना था, यानी सोवा गांव में भी एक हेलीपैड तैयार किया गया. जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव के आसमान में पहुंचा, लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं हर कोई इस अनोखी बारात का गवाह बनने के लिए मैदान में एकत्रित हो गए.

लंबे समय तक याद हरेगा ये पल
दूल्हा अमित कुमार वर्तमान में मुंबई में व्यवसाय करता है, जबकि उनके पिता संजय महतो गांव में अपना व्यवसाय संभालते हैं. अमित ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लाने का सपना देखा था, जिसे उन्होंने साकार किया. इस अनोखी शादी ने पूरे जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है. लोग इस भव्य आयोजन की सराहना कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी यह शादी चर्चा में बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, यह पहला मौका था जब किसी गांव में हेलीकॉप्टर से बारात आई हो. इस शादी ने एक नई मिसाल कायम कर दी और इसे देखने वाले लोग लंबे समय तक इस अनुभव को याद रखेंगे.

homeajab-gajab

पैसा हो तो ऐसा! दुल्हन को लेने 12 km हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा

Leave a Comment