पॉटी बेच करोड़पति बन रहे लोग, बस कटोरे में करना है जमा, अकाउंट में आ जाएंगे पैसे

Last Updated:

अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो आपको आपकी पॉटी के बदले पैसे देगी तो? जी हां, इसके जरिये आप काफी पैसे कमा सकते हैं.

पॉटी बेच करोड़पति बन रहे लोग, बस कटोरे में करना है जमा, खाते में आ जाएंगे पैसे

हेल्दी लोगों की पॉटी का होता है कई तरीके से इस्तेमाल (इमेज- फाइल फोटो)

दुनिया में हर इंसान के दिन की शुरुआत अच्छी तब ही होती है जब उसका पेट अच्छे से साफ़ होता है. सुबह-सुबह पेट की सफाई हो जाए तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. कई लोग पेट की सफाई के लिए दवा और कई आयुर्वेदिक तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. लोग टॉयलेट में पॉटी कर उसे फ्लश कर देते हैं. लेकिन आज हम आपको जो बात बताने जा रहे हैं, उसके बाद आप शायद ऐसा नहीं करेंगे.

जिस पॉटी को हम और आप बाथरुम में फ्लश कर देते हैं, असल में कुछ लोग इसके बदले दूसरों को पैसे देते हैं. जी हां, अपनी पॉटी को जमा कर लोग पैसे कमा रहे हैं. वो भी कोई ऐसा-वैसा अमाउंट नहीं. एक बार के बैच के बदले लोगों को इक्कीस सौ तक का पेमेंट किया जा रहा है. यानी जितनी बार आप पॉटी करेंगे और उसे जमा करेंगे, उतनी बार हर बार के बदले आपको इक्कीस सौ की पेमेंट की जाएगी.

घूम गया लोगों का दिमाग
सोशल मीडिया पर एक महिला ने इसकी जानकारी दी. खुद को स्टूल डोनर बताने वाली महिला ने जानकारी दी कि वो एक स्टूल डोनर है. एक बार के बदले उसे इक्कीस सौ रुपए मिलते हैं. अपनी पॉटी जमा कर महिला महीने के करीब 52 हजार तक कमा लेती है. यानी जिस पॉटी को हम फ्लश कर देते हैं, उससे महीने के हजारों की कमाई की जा सकती है.

Leave a Comment