Last Updated:
ट्विटर अकाउंट @ShivrattanDhil1 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक आदमी प्लेन के अंदर डांस करता दिख रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- पूरा इंट्रोवर्ट समाज डरा हुआ है! असल में इंट्रोवर…और पढ़ें

शख्स ने प्लेन में किया डांस. (फोटो: Twitter/@ShivrattanDhil1)
हाइलाइट्स
- प्लेन में शख्स ने किया डांस, यात्री हैरान
- वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग कर रहे कमेंट
आजकल लोगों को रील बनाने का ऐसा चस्का लगा है कि वो न जगह देखते हैं और न ही वक्त, जहां मौका मिलता है, वहां डांस शुरू कर देते हैं. हाल ही में एक आदमी ने भी ऐसा ही किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्लेन के अंदर डांस करता नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि प्लेन में यात्री बैठे हैं, खचाखच भीड़ है, पर उस शख्स (Man dance in flight) को शर्म नहीं आ रही. शर्म तो यात्रियों को आ रही है, इस वजह से वो हैरान होकर उसे देखते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग बोल रहे हैं, ‘नाच ये रहा है, शर्म हमें आ रही है!’
ट्विटर अकाउंट @ShivrattanDhil1 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक आदमी प्लेन के अंदर डांस करता दिख रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- पूरा इंट्रोवर्ट समाज डरा हुआ है! असल में इंट्रोवर्ट, यानी अंतरमुखी लोग भीड़भाड़ में बहुत शांत और शर्मीले हो जाते हैं, अकेले-अकेले रहना पसंद करते हैं. पर उनसे बिल्कुल इतर, ये आदमी तो एक्स्ट्रोवर्ट्स से भी चार हाथ आगे है. ये प्लेन में सबके सामने डांस करता नजर आ रहा है.
Pura introvert समाज dara hua hai 😅 pic.twitter.com/E6X9DgO1KW
— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) January 24, 2025