Last Updated:
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो कोलकाता का है. इस वीडियो में एक आदमी ऑमलेट बना रहा है, पर वो इतना अतरंगी ऑमलेट है कि उसे खाने से पहले आप दस बार जरूर सोचेंगे.

शख्स ने ऐसा ऑमलेट बना दिया जिसे कोई खाना नहीं चाहेगा. (फोटो: Instagram/chaska_food_ka)
आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग काफी अजीबोगरीब डिशेज़ बनाते हैं और उसका वीडियो पोस्ट कर देते हैं. उसके बाद उन्हें गालियां तो खूब मिलती हैं, पर उनका वीडियो (Gulab Jamun Omelette) चर्चा में आ जाता है. ऐसा ही एक आदमी ने भी किया. इस शख्स ने गुलाब जामुन डालकर ऑमलेट बना दिया. इतना भी ठीक था, पर उस आदमी ने आखिर में जो किया, वो देखकर निश्चित रूप से आपको उल्टी आ जाएगी!
फिरोजाबाद के फूड कंटेंट क्रिएटर शिवम शर्मा (@chaska_food_ka) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी रोचक वीडियोज पोस्ट करते हैं जो खाने-पीने से जुड़े होते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो कोलकाता का है. इस वीडियो में एक आदमी ऑमलेट बना रहा है, पर वो इतना अतरंगी ऑमलेट है कि उसे खाने से पहले आप दस बार जरूर सोचेंगे.