फिल्मी अंदाज में ‘भाभी’ ने किया जोरदार डांस, किसी को साड़ी, तो किसी को उड़ते बाल आए पसंद!

Last Updated:

साड़ी में ‘भाभी’ ने जिस तरह से डांस किया है. उसे देख कर लग रहा है कि वह किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है. डांस के बाकी हिस्से, पीछे डांस कर रही लड़कियां, डांसर की साड़ी, हवा में उड़ते बाल आदी लोगों को खूब पसंद…और पढ़ें

‘भाभी’ ने किया जोरदार डांस, किसी को साड़ी, तो किसी को उड़ते  बाल आए पसंद!

ऐसा लग रहा था कि यह किसी फिल्मी शूटिंग का डांस है. (तस्वीर: Instagram video grab)

सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारे डांस देखे होंगे. कुछ अजीब से होते हैं तो कुछ की कोरियोग्राफी बहुत बढ़िया लगती है.  कुछ के स्टेप्स फनी लगते हैं तो कुछ डांसर की सुंदरता ही लोगों को पसंद आ जाती है. लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जिसमें लगता है कि डांस किसी फिल्मी सेट पर बिलकुल फिल्मी अंदाज में शूट हुआ हो. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही दिख रहा है एक भाभी ने साड़ी में ऐसा डांस किया  है जिसे हर तरह से लोग पसंद कर रहे हैं और शायद यही कारण है कि वह उनका सबसे लोकप्रिय डांस वीडियो बन गया है.

बढ़िया गाना और डांस
यह वीडियो एक लड़की का है जिसमें वह एक साड़ी में डांस कर रही है. बैकग्राउंड में उई अम्मा हाय हाय मैं तो मर गई गाना चल रहा था. शुरुआत लड़की ने की, लेकिन जल्दी ही पीछे कई लड़कियां भी बैकग्राउंड डांसर की तरह उसका साथ देने लगीं.  लेकिन वीडियो में फोकस इसी लड़की पर था.

शानदार तालमेल
ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी फिल्मी गाने की शूटिंग चल रही हो. लड़की ने बहुत ही लंबा शॉट दे दिया. और साफ लग रहा कि कोई प्रोफेशन फिल्मी एक्ट्रेस ही डांस कर रहे हैं. मौके पर हवा कुछ इस तरह से चल रही की डांसर की साड़ी और उसके बाद जैसे स्क्रिप्ट के हिस्से के तौर पर उड़ रहे थे. इसके अलावा पीछे डांस कर रही लड़कियों ने भी डांसर का खूब साथ दिया.

Leave a Comment