बच्ची का मजेदार जवाब सुनकर मास्टर जी की हंसी छूटी, वीडियो वायरल

Last Updated:

ट्विटर अकाउंट @LalitaRawat_07 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक क्लासरूम के अंदर का दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो में काफी छोटे बच्चे क्लास में पढ़ रहे हैं. तभी एक बच्चा दरवाजा खुलवाने के …और पढ़ें

क्लास का खुला दरवाजा, बच्ची के चेहरे पर पड़ने लगी धूप, सबके सामने कही ऐसी बात

बच्ची ने क्लासरूम में ऐसी बात कही कि टीचर हंसने लगे. (फोटो: Twitter/@LalitaRawat_07)

हाइलाइट्स

  • बच्ची ने कहा- धूप से काले हो जाएंगे, बारात में जाना है!
  • मास्टर जी ने बच्ची की बात सुनकर हंसते हुए दरवाजा बंद करवा दिया
  • वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज और कई कमेंट्स मिले

आपने एक कहावत सुनी होगी, बच्चे मन के सच्चे! बच्चों के दिमाग में और उनके जुबान पर कोई फिल्टर नहीं होता. वो जैसा सोचते हैं, वो बोल देते हैं. इस वजह से उनकी बातों को सुनकर अक्सर लोग चौंक भी जाते हैं और हंसी भी आ जाती है. एक बच्ची ने भी हाल ही में क्लासरूम के अंदर ऐसी ही बात बोली. मास्टर साहब ने क्लास का दरवाजा खुलवा दिया तो बच्ची (Girl funny reply in class video) के ऊपर धूप पड़ने लगी. उसके बाद बच्ची ने जो बात बोली, वो सुनकर मास्टर साहब चौंक भी गए और हंसने भी लगे.

ट्विटर अकाउंट @LalitaRawat_07 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक क्लासरूम के अंदर का दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो में काफी छोटे बच्चे क्लास में पढ़ रहे हैं. तभी एक बच्चा दरवाजा खुलवाने के लिए कहता है. मास्टर जी एक बच्चे को बोलते हैं कि वो दरवाजा खोल दे. जैसे ही वो दरवाजा खोलता है, धूप एक बच्ची के ऊपर पड़ने लगती है.

Leave a Comment