शेर को जंगल का राजा कहते हैं. लेकिन जंगल कटने की वजह से आजकल ये शेर शहरों में नजर आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. शिकार की तलाश में शेर जंगल से बाहर निकल आया. उसने चुपके से बछड़े को दबोच लिया और अपने जबड़े में दबाकर भागता दिखा. लेकिन शायद वीडियो बना रहे शख्स की आवाज से डरकर शेर बछड़े को छोड़ देता है. लेकिन वो उसकी ओर ही ध्यान से देखने लगता है. लोग कमेंट कर वीडियो बनाने वाले की तारीफ कर रहे हैं.
बछड़े का शेर ने किया शिकार, यूं जबड़े में दबोचकर ले जा रहा था – News18 हिंदी
