‘बड़े दुख के साथ हंसना पड़ा!’ मकान की छत पर महिला करने लगी डांस, फिर जो हुआ, वो देख लोटपोट हुए लोग!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @lalankanchan31, कंचन नाम की एक महिला का है जो अपने ढेर सारे वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. उनके 71 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर लोग अपनी …और पढ़ें

'बड़े दुख के साथ हंसना पड़ा!' मकान की छत पर महिला करने लगी डांस!

महिला छत पर डांस कर रही थी, पर फिर एक मजेदार हादसे का शिकार हो गई. (फोटो: Instagram/@lalankanchan31)

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग ऊटपटांग वीडियोज बनाते हैं जिससे उन्हें काफी व्यूज मिलें. पर कई बार ऐसा करने में वो हादसों का शिकार हो जाते हैं. कुछ हादसे खतरनाक होते हैं, पर कुछ खतरनाक होने के साथ-साथ आपको इतना हंसा देते हैं कि आप लोटपोट हो जाते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो (Woman fell from roof viral video) को देखकर लोगों के साथ हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला मकान की छत पर चढ़कर भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है. पर फिर उसके साथ जो हादसा होता है, वो देखकर आपको हैरानी तो होगी ही, साथ ही हंसी भी आएगी. इसी वजह से वीडियो देखकर लोग बोल रहे हैं- ‘बड़े दुख के साथ हंसना पड़ा!’

इंस्टाग्राम अकाउंट @lalankanchan31, कंचन नाम की एक महिला का है जो अपने ढेर सारे वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. उनके 71 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो में वो एक कच्चे मकान की छत पर चढ़कर डांस कर रही हैं जो टीन के चादर से बनी है.

Leave a Comment