बस एक तस्वीर और पायल को सोशल मीडिया ने बनाया स्टार, हफ्ते में 8 हजार से ज्यादा कमा रही

Agency:Local18

Last Updated:

Art Business Success Story: पायल खिलारी ने सोशल मीडिया पर अपनी चित्रकला का वीडियो शेयर कर लाखों दिल जीते और अपने शौक को बिजनेस में बदला. आज वह हफ्ते में 8 हजार रुपये कमा रही है और सफल उद्यमी बन रही है.

बस एक तस्वीर और बन गई पायल सोशल मीडिया स्टार, हफ्ते में 8 हजार से ज्यादा कमाई

कला को सोशल मीडिया पर शेयर कर लाखों दिलों में जगह बनाई

हाइलाइट्स

  • पायल खिलारी ने सोशल मीडिया पर कला से लाखों दिल जीते.
  • पायल हफ्ते में 8 हजार रुपये से ज्यादा कमा रही है.
  • पायल की सफलता कई युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.

नमिता सूर्यवंशी/मुंबई: कला सिर्फ शौक नहीं, बल्कि अवसर का दरवाजा भी बन सकती है, यह पायल खिलारी ने साबित कर दिया. पायल ने कभी सोचा भी नहीं था कि एक साधारण वीडियो उसकी जिंदगी को नई दिशा देगा. सोशल मीडिया पर शेयर की गई कला ने लाखों दिलों में जगह बना ली. आज उसकी कला की बड़ी मांग है और वह अपना बिजनेस सफलतापूर्वक बढ़ा रही है.

बचपन से ही चित्रकला का शौक था
बता दें कि बोरिवली की 21 वर्षीय पायल खिलारी के साथ भी ऐसा ही हुआ. होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही पायल को बचपन से ही चित्रकला का शौक था. वह सिर्फ रंगों में ही नहीं रमती थी, बल्कि हर त्योहार और उत्सव में अपनी कला से घर सजाना, शादी में रुखवत तैयार करना या पोर्ट्रेट बनाना उसके रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा था. उसकी कलाकृतियों में बारीकी, कल्पनाशीलता और पारंपरिकता का सुंदर मेल होता था, लेकिन एक साधारण वीडियो ने उसके इस शौक को अवसर के पंख दे दिए.

सूप पर बनाई गई चित्रकला वायरल
पायल ने अपनी बड़ी बहन की पहली मकर संक्रांति के लिए सूप पर सुंदर चित्र बनाया. पारंपरिक नवरा-नवरी के चित्र को उसने नई शैली में साकार किया और देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कलाकृति का वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया. कुछ ही दिनों में यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया. पायल की कला की तारीफ होने लगी और देखते ही देखते उसे कई ऑर्डर्स मिलने लगे.

शादी के रुखवत, बच्चों के नामकरण, गृहप्रवेश या खास गिफ्ट्स के लिए लोग उससे संपर्क करने लगे. कुछ लोगों ने पारंपरिक डिजाइन्स मांगे, तो कुछ ने खास ऑर्डर के अनुसार कलाकृतियां बनाने की रिक्वेस्ट की. पायल ने अपने शौक को सिर्फ शौक न रखते हुए बिजनेस में बदलने का निर्णय लिया और धीरे-धीरे उसकी मेहनत रंग लाने लगी.

पति से रोज-रोज के झगड़ों से तंग आईं महिला, किचन से शुरू किया बिजनेस, अब हर महीने कमा रही 1 लाख!

शौक का बिजनेस में रूपांतरण
पायल आज हफ्ते में 8 हजार रुपये से ज्यादा कमा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से उसने खुद का ब्रांडिंग किया, अपना व्यवसाय बढ़ाया और एक साधारण शौक को कमाई के रास्ते पर ले आई. अपनी कल्पनाशीलता के बल पर वह अब सफल उद्यमी बनने की ओर बढ़ रही है. अपने शौक को व्बिजनेस में बदलना संभव है, यह पायल ने साबित कर दिखाया है. उसकी यह सफल यात्रा कई युवाओं के लिए प्रेरणादायक बन रही है.

homeajab-gajab

बस एक तस्वीर और बन गई पायल सोशल मीडिया स्टार, हफ्ते में 8 हजार से ज्यादा कमाई

Leave a Comment