‘बस’ का फुल फॉर्म जानते हैं आप? कभी न कभी बैठे सब हैं, पर शायद ही होगा किसी को पता

Last Updated:

यातायात के कुछ अहम साधनों में से एक बस है. हममें से बहुत लोग बस की सवारी अक्सर करते रहते हैं. हालांकि हम जिस बस में बैठते हैं, उसका फुल फॉर्म क्या है, ये हम नहीं जानते. आप सोच रहे होंगे कि भला बस का क्या फुल फॉ…और पढ़ें

'बस' का फुल फॉर्म जानते हैं आप? कभी न कभी बैठे सब हैं, शायद होगा पता

बस का फुल फॉर्म जानते हैं आप?

रोज़ाना लाखों लोग परिवहन के लिए बसों पर निर्भर हैं.चाहे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस जाना हो या कहीं दूर यात्रा करनी हो, लगभग सभी को अलग-अलग जरूरतों के लिए बस में सफर करना पड़ता है. हम जिस बस की खूब सवारी करते हैं, उसका फुल फॉर्म जानते हैं आप? ज्यादातर लोगों को तो पता ही नहीं होता है कि ये भी कोई शॉर्ट फॉर्म है.

यातायात के कुछ अहम साधनों में से एक बस है. हममें से बहुत लोग बस की सवारी अक्सर करते रहते हैं. हालांकि हम जिस बस में बैठते हैं, उसका फुल फॉर्म क्या है, ये हम नहीं जानते. आप सोच रहे होंगे कि भला बस का क्या फुल फॉर्म हो सकता है? पर जानकर हैरान हो जाएंगे कि बस वास्तविक शब्द नहीं है.

बस का फुल फॉर्म क्या?
ये समान्य ज्ञान का एक सवाल है – बस का पूर्ण रूप क्या है? विकिपीडिया के अनुसार, यूरोप में बस सेवाएं 1820 में चालू थीं. हालाँकि वह बस घोड़ों द्वारा खींची जाने वाली थी. मोटर चालित बस सेवा 1882 के आसपास शुरू हुई और समय के साथ इसमें परिवर्तन हुआ तथा यह अधिक आधुनिक हो गयी. भारत में बस सेवा सर्वप्रथम 1926 में मुम्बई में शुरू की गई थी. शब्द बस वास्तव में एक शॉर्ट फॉर्म यानि संक्षिप्त रूप है. बस शब्द का फुल फॉर्म ओमनीबस है.

ये भी जानिए
Omnibus एक लैटिन भाषा से लिया हआ शब्द है. ये एक विशेषण है, जिसका मतलब होता है सबके लिए. इसे फ्रेंच में voiture omnibus कहते थे, जिसका मतलब होता था – सबके लिए इस्तेमाल होने वाला वाहन. इसी का शॉर्ट फॉर्म बस है, जिसे आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है. ये इतना ट्रेंड में आ गया कि किसी को अब इसका फुल फॉर्म पता ही नहीं है.

homeajab-gajab

‘बस’ का फुल फॉर्म जानते हैं आप? कभी न कभी बैठे सब हैं, शायद होगा पता

Leave a Comment