बुजुर्ग की करामात देख रह जाएंगे हैरान,1000 से अधिक पहाड़े चुटकी में सुना देता

नागौर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग तुलछाराम जाखड़ को 1000 से अधिक के पहाड़े याद है. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 869 का पहाड़ा सुन रहे हैं. एक परसेंट भी कहीं रुक नहीं रहे हैं. संख्या बताते ही ये फर्राटे से पहाड़ा सुना रहे है.

Leave a Comment