Last Updated:
बेंगलुरु में मानव बाल चोरी का दुर्लभ मामला सामने आया है, 830 किलो के 1 करोड़ रुपये के बाल चोरी हुए हैं – Human hair worth Rs 1 crore stolen from Bengaluru godown Know all things about case

बेंगलुरु के एक गोदाम से एक करोड़ रुपये के मानव बाल चोरी हो गए हैं.
हाइलाइट्स
- 27 बैग में लगभग 830 किलोग्राम बाल रखे थे.
- महिंद्रा बोलेरो में लगभग छह बदमाशों का एक गिरोह गोदाम में आया.
- चोरी किए गए बालों की कीमत बाजार में 1 करोड़ रुपये थी.
बेंगलुरु: आप और हम जिसे कूड़ा समझते हैं और ऐसे ही फेंक देते हैं. बेंगलुरू में उसे ही कूड़े की चोरी हो गई है. यह कूड़ा सस्ता नहीं बल्कि 2000 रुपये किलो वाला कूड़ा है. इस चोरी के बाद से शहर में हर कोई सन्न है क्योंकि यह चोरी एक करोड़ रुपये की है और 830 किलो कूड़े की चोरी हुई है. यह कड़ा और कुछ नहीं बल्कि आपके और हमारे बाल हैं. जो एक बिजनेसमैन ने एक गोदाम में रखें थे और वहां से यह चीन और अन्य देश जाते हैं जहां इनके बिग बनाएं जाते हैं.
उत्तर बेंगलुरु निवासी और बाल व्यापारी 73 वर्षीय वेंकटस्वामी ने 12 फरवरी को अपना गोदाम हेब्बल से लक्ष्मीपुरा क्रॉस में शिफ्ट किया. सोलादेवनहल्ली पुलिस के पास वेंकटस्वामी की शिकायत के अनुसार, गोदाम एक इमारत के तहखाने में था और उन्होंने 27 बैग में लगभग 830 किलोग्राम बाल रखे थे. 28 फरवरी की आधी रात को महिंद्रा बोलेरो में लगभग छह बदमाशों का एक गिरोह गोदाम में आया. उन्होंने लोहे की रॉड का उपयोग करके गोदाम का शटर तोड़ा, बालों के बैग निकाले और उन्हें एसयूवी में लोड किया और भाग गए.
तेलुगु में बात कर रहे थे आरोपी
वेंकटस्वामी ने बताया कि जब गिरोह बैग को एसयूवी में लोड कर रहा था, तो इलाके के एक निवासी ने उन्हें देखा. वे तेलुगु में बात कर रहे थे और एक-दूसरे को निर्देश दे रहे थे कि बैग को कैसे और कहां रखना है. उसे लगा कि बैग उनके हैं और अपने घर चला गया. हालांकि, एक राहगीर को संदेह हुआ कि गिरोह बाल चुरा रहा है, जिनमें से कुछ बाल पूरी सड़क पर बिखरे हुए थे. उसने हेल्पलाइन 112 को सूचित किया और घटनास्थल की जानकारी दी. इसके बाद वहां से चला गया.
पुलिस गोदाम पहुंची तो क्या पाया?
होयसला गश्ती पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची. गोदाम का शटर आधा खुला पाया और इमारत में अन्य दुकान मालिकों को सूचित किया. खबर 1.50 बजे वेंकटस्वामी तक पहुंची. वेंकटस्वामी ने कहा कि मैं मौके पर पहुंचा तो पाया कि बदमाशों ने गोदाम खाली कर दिया है. मालिक ने बताया कि हमने 830 किलोग्राम से अधिक बाल जमा किए थे. उन बैगों की जांच पहले ही की जा चुकी थी और खरीदार ने उन पर निशान लगा दिए थे. बाल के बिजनेस से जुड़े लोगों ने बताया कि चोरी किए गए बालों की कीमत बाजार में 1 करोड़ रुपये थी. आंध्र प्रदेश से चीन तक
वेंकटस्वामी हैदराबाद के एक व्यवसायी को बाल सप्लाई करते हैं, जो इसे बर्मा में निर्यात करते हैं, जहां से ये बाल चीन पहुंचते हैं. अग्रिम राशि प्राप्त करने के बाद, वह और उनके परिवार के सदस्य आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे कडप्पा और श्रीकाकुलम में जाकर लोगों से बाल खरीदते हैं.
कितने रुपये किलो बिकते हैं बाल?
भारत में कुछ स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले बाल मिलते हैं. बड़ी संख्या में लोग घर-घर जाकर लोगों से लगभग 1,000 से 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बाल खरीदते हैं. फिर वे इसे एजेंटों को बेचते हैं. एजेंट वेंकटस्वामी जैसे व्यापारियों को बाल बेचते हैं. भारतीय उच्च गुणवत्ता वाले बाल अन्य देशों से आने वाले बालों की तुलना में सस्ते हैं. बर्मा और चीन बाल खरीदते हैं और विग बनाते हैं. दुनिया के बाजार में भारतीय बालों की भारी मांग है.
Delhi,Delhi,Delhi
March 07, 2025, 16:23 IST
2 हजार रुपये किलो वाला कूड़ा, चुराकर करोड़पति बन गए चोर, चीन से है खास कनेक्शन