भयानक गर्मी में बर्फ का मजा लेने आते थे, जब सामने आई सच्चाई, तो उड़े होश

Last Updated:

चीन में यह गांव इस बात के लिए मशहूर था कि वहां हर मौसम में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ पसरी रहती थी. देश के कोने कोने से लोग यहां घूमने आते थे. लेकिन अब इसकी एक ऐसी सच्चाई सामने आई जिसे जानकर लोगों के होश उड़ गए.

भयानक गर्मी में बर्फ का मजा लेने आते थे, जब सामने आई सच्चाई, तो उड़े होश

चीन में गर्मी के मौसम में बर्फीले गांव खास पर्यटन स्थल बन जाते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • चीन के गांव ने नकली बर्फ दिखाने पर माफी मांगी
  • पर्यटकों ने नकली बर्फ पर गुस्सा जाहिर किया
  • गांव ने पर्यटकों को पैसा वापस करने का वादा किया

भीषण गर्मी में लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर किसी बर्फीली जगह पर जाने का मौका मिल जाए, तो वहां तो पर्यटकों की भरमार हो जाएगी. चीन का एक गांव इसी लिए मशहूर था. यहां दूर दूर से लोग हर तरफ फैली नर्म बर्फ को देखने आया करते थे. जब देश के बाकी हिस्सों में भीषण गर्मी होती थी. तब यहां खास तौर से भीड़ लगी रहती थी. लेकिन एक अजीब से खुलासे ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इस गांव ने बहुत ज्यादा गर्मी के मौसम में बर्फीले नजारे दिखाने के लिए कपास और साबुन के पानी का इस्तेमाल करने के  लिए माफी मांगी है.

बहुत अधिक पड़ी थी गर्मी
चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू में जनवरी के आखिर यह समय चीन में चंद्रमा के नया साल की छुट्टियों का होता है. इस साल यहां बहुत ही ज्यादा गर्मी पड़ी जिससे गांव में पर्यटकों के लिए बर्फ नहीं होनी थी.

नकली बर्फ का इंतजाम
लेकिन गांव ने तय किया कि इस साल पर्यटकों को निराश नहीं किया जाए. और उसने सर्दी का मौसम दिखाने के लिए गांव में कृत्रिम बर्फ का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फोटो में  जमीन और कई घरों की छत के ऊपर बहुत सारी कपास की ऊनी चादरें दिखाई गई. लेकिन यह नहीं बताया गया कि बर्फ असली नहीं है.

Fake Snow, नकली बर्फ, Tourist Attraction, पर्यटक आकर्षण, Chengdu, चेंगदू, Sichuan Province, सिचुआन प्रांत, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

चेंगदू की बर्फीली पहाड़ियां चीन में बहुत लोकप्रिय हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

लोगों को आया गुस्सा
लेकिन यह बात लोगों से छिप नहीं सकी और लोगों ने पहचान लिया कि मामला गड़बड़ है. वहीं जो पर्यटक वहां पहुंचे उन्होंने भी अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया. एक यूजर ने भारी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उसकी भारी जिल्लत हुई और वह धोखा महसूस कर रहा है. एक दूसरे यूजर ने टिकट में जो बताया गया वह सब तो सही था, बस बर्फ ही धोखा थी.

यह भी पढ़ें: डॉल्स का दीवाना है ये आदमी, लाखों खर्च कर बनाया है कलेक्शन, इसे देखकर लोगों को लगता है डर

हंगामा बढ़ने के बाद गांव ने चीनी सोशल मीडिया ऐप वीचैट पर माफी मांगी है. इसके अलवा पर्यटकों को उनका पैसा वापस भी करने की बात की गई है. वहीं साइट को भी बंद कर दिया गया और यह जानकारी भी नहीं दी गई है कि साइट और गांव पर्यटकों को लिए फिर कब खुलेगा. चीन में इस तरह की घटना नई नहीं है. पिछले साल भी एक मशहूर झरने के गर्मी में बंद होने से वहां पाइप पानी पहुंचा कर झरना शुरू करने की कोशिश की गई थी.

homeajab-gajab

भयानक गर्मी में बर्फ का मजा लेने आते थे, जब सामने आई सच्चाई, तो उड़े होश

Leave a Comment