भाइयों को देख पैदा हुआ बॉक्सर बनने का शौक, लड़का बनकर जाना पड़ता था जिम, आज है महिला वर्ल्ड चैम्पियन!

Last Updated:

कैरोलीन डूबोइस आज एक प्रोफेशनल बॉक्सर और डब्ल्यूबीसी वुमन्स लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल विजेता हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र में बॉक्सिंग करने का फैसला करलिया था. लेकिन घरवालों का सहयोग मिलने पर भी उनका सफर आसान नहीं थ…और पढ़ें

लड़का बनकर जाना पड़ता था जिम, आज है है महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन!

आज कैरोलीना वर्ल्ड लाइटवेट चैम्पियन हैं. (तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • कैरोलीन डूबोइस ने जीता वर्ल्ड टाइटल.
  • 9 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू की.
  • महिला बॉक्सिंग के हालात बेहतर हो रहे हैं.

कहते हैं महिलाओं के लिए दुनिया आसान नहीं होती. खासकर ऐसे में जब वह वे काम करना चाहती हो जो केवल पुरुषों के लिए ही जाने जाते हैं. बॉक्सिंग ऐसा ही एक क्षेत्र है जहां महिलाओं का जाना आसान नहीं है. लेकिन एक वर्ल्ड चैम्पियन ने 9 साल की उम्र में ही बॉक्सिंग से प्यार हो गया था. खुद उसके भाई भी मशहूर बॉक्सर हैं. लेकिन कैरोलीन डूबोइस के लिए यह सफर आसान नहीं था.

 लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल विजेता
कैरोलीन 24 साल की ब्रिटिश प्रोफेशनल बॉक्सर हैं और विश्व महिला दिवस से एक दिन पहले ही उन्होंने डब्ल्यूबीसी वुमन्स लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल का खिताब अपने लिए कायम रखा है. उन्होंने बो मी री शिन को हराया और जीत हासिल की. वे मशहूर बॉक्सर डेनियल डुबोइस की बहन हैं. लेकिन कैरोलीन का यह सफर आसान नहीं था.

कैसे हुआ शुरुआत
15 साल पहले उन्होंने 9 साल की उम्र में अपने भाई की फाइट देखना शुरू की थी. उन्हें वहां का माहौल बहुत अच्छा लगता है और जल्दी ही उन्हें समझ में आ गया कि उत्साह और सम्मान कहां है. उन्हें बॉक्सिंग से प्यार होगा. पिता से इजाजत मिलने में समस्या नहीं हुई और उन्होंने जिम जाना शुरू कर दिया.

Leave a Comment