भारतीय फौजी का बर्फ में मस्ती करते वीडियो वायरल, 1.81 करोड़ बार देखा गया

Last Updated:

मुश्किल हालातों के बीच भारतीय फौजी देश की सुरक्षा करते हैं. माइनस टेम्परेचर में भी वो देश की रक्षा से नहीं चूकते. लेकिन हालात विपरित ही क्यों न हो, वो मस्ती करने का तरीका भी खोज ही लेते हैं.

दिल जीत लेगा भारतीय फौजी का वीडियो, मुश्किलों में भी यूं मस्ती करते दिखा

हमारे देश की सीमा पर दुश्मनों की नजर हमेशा रहती है. सीमाई इलाकों में पड़ोसी मुल्क अक्सर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन उनके मंसूबों को भारतीय फौज हर बार नाकाम कर देती है. सीमा पर हमारे फौजी मुश्तैदी से विपरित परिस्थितियों में भी भारत मां की रक्षा में लगे रहते हैं. लेकिन उनका मनोबल टूटता नहीं है. वे विषम स्थिति में भी मस्ती का मौका तलाश ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय फौजियों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल जीत लेगा. इस वीडियो में हमारे फौजी भाई मुश्किल हालात में भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

कोरोना के समय पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा में अवसर तलाशने की बात कही थी. इस वीडियो में वैसा ही कुछ देखने को मिलेगा. दरअसल, बर्फ से घिरे सीमाई इलाकों में भीषण ठंड के बीच रहना मुश्किल होता है. लेकिन आपदा में अवसर तलाशने की तरह हमारे भारतीय सैनिक बर्फ में मस्ती करते नजर आए. वो अपनी कर्मभूमि को पिकनिक की तरह एन्जॉय करते दिखे. देश की रक्षा का इससे बेहतर उदाहरण कुछ हो ही नहीं सकता. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है. दूसरी ओर कंटीली तारों से घिरे बॉर्डर को देखा जा सकता है. दूसरे तरफ कोई भी फौजी नहीं है, जिससे पता चलता है कि हमारे फौजी अपनी सीमा की रक्षा में 365 दिन जुटे रहते हैं, जबकि पड़ोसी मुल्क के लोग बॉर्डर एरिया छोड़कर चले जाते हैं.

Leave a Comment