भारत-पाकिस्तान के बीच कौन सी है सीमा? बारहवीं के छात्र ने दिया ऐसा जवाब, पढ़ते ही टीचर ने ठोंका माथा

Last Updated:

बोर्ड एग्जाम की डेट्स आने के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे स्टूडेंट्स की आंसर शीट भी वायरल हो रही है, जिन्होंने एग्जाम के सवालों के ऐसे जवाब लिखे थे, जो किसी के भी होश उड़ा दे.

भारत-पाकिस्तान के बीच कौन सी है सीमा? बारहवीं के छात्र ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

बोर्ड एग्जाम का मौसम आते ही सोशल मीडिया पर पुराने आंसर शीट वायरल होने लगते हैं (इमेज- सोशल मीडिया)

भारत में बोर्ड एग्जाम को काफी सीरियसली लिया जाता है. चाहे दसवीं हो या बारहवीं की परीक्षा, बोर्ड पेपर्स के नाम पर हर स्टूडेंट के होश उड़ जाते हैं. भारत में हर राज्य के अपने अलग बोर्ड एक्साम्स होते हैं. इसके अलावा सीबीएसई के एग्जाम होते हैं, जो पूरे भारत में एक साथ कंडक्ट होते हैं. हर बोर्ड का एक ही मकसद होता है, स्टूडेंट को ओवरॉल विषय पर ज्ञान है या नहीं, इसका टेस्ट करना.

बोर्ड एग्जाम में जहां कुछ स्टूडेंट्स पूरी तैयारी कर एग्जाम देने आते हैं, तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स आंसर शीट में इमोशनल बातें लिखकर खुद को पास करवा देने की भीख मांगते हैं. एग्जाम का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर ऐसे कई पेपर्स वायरल होने लगते हैं, जिनमें लिखे सवालों के जवाब किसी को भी हंसने पर मजबूर कर दें. राजस्थान के धौलपुर में कुछ सालों पहले जब एक एग्जाम में स्टूडेंट्स से पूछा गया कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर का क्या नाम है, तो उसने ऐसा जवाब लिखा जिसने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया.

गंभीर सवाल का मजेदार जवाब
वायरल होता आंसर शीट बारहवीं के एग्जाम का है. इसमें सवाल पूछा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है और इसकी लंबाई कितनी है? इस गंभीर सवाल का जवाब देने की जगह लड़के ने लिखा कि पाकिस्तान और भारत के बीच की सीमा हैदर है. और उसकी लंबाई पांच फीट छह इंच है. इसे लेकर दोनों देशों के बीच लड़ाई भी है.

पढ़ते ही हंस पड़े लोग
इतने गंभीर सवाल का ये भी जवाब हो सकता है, इसे किसी ने नहीं सोचा था. टीचर ने इसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जहां से ये वायरल हो गया. वायरल होता ये आंसर शीट बसेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथर का बतया जा रहा है. आंसर शीट में स्टूडेंट का नाम अजय कुमार लिखा था. बोर्ड एग्जाम आते ही एक बार फिर ये आंसर शीट वायरल हो रही है.

homeajab-gajab

भारत-पाकिस्तान के बीच कौन सी है सीमा? बारहवीं के छात्र ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

Leave a Comment