Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर लक्ष्य यादव (@multipliy) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो बिजनेस से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो भारत में प्राइवेट जेट का पूरा गणित समझ…और पढ़ें

भारत में प्राइवेट जेट रखने के लिए कितना खर्च करना होगा? (फोटो: Canva)
हाइलाइट्स
- लक्ष्य यादव ने प्राइवेट जेट का खर्च बताया
- वीडियो पर लोगों ने मजे लिए और प्रतिक्रियाएं दीं
- भारत में प्राइवेट जेट रखने का खर्च 29 करोड़ रुपये
फिल्मों में जब आप किसी किरदार को प्राइवेट जेट (Cost of owning private jet in India) में यात्रा करते देखते होंगे, तो आपका भी मन करता होगा कि आप उतने ही अमीर हो जाएं, आपके भी अपना प्राइवेट जेट हो, जिसमें आप देश-दुनिया की यात्रा करें. पर भारत में प्राइवेट जेट रखने का खर्च कितना आता है? हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर इसकी जानकारी दी. उसके वीडियो को गंभीरता से लेने के बजाये लोग मजे लेने लगे!
इंस्टाग्राम यूजर लक्ष्य यादव (@multipliy) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो बिजनेस से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो भारत में प्राइवेट जेट का पूरा गणित समझा रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि भारत में प्राइवेट जेट खरीदने और उसे रखने की कितनी कीमत लोगों को चुकानी पड़ती है.