Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Saharanpur News: सहारनपुर के मोहल्ला कायस्थान में रहने वाले प्रवीण कुमार के बेटे विवेक कुमार ने अपनी शादी में खुद ही वैदिक मंत्र पढ़कर सबको हैरान कर दिया. सहारनपुर जिले के कस्बा रामपुर मनिहारान के एक युवक की ख…और पढ़ें

फेरों पर बैठते ही दूल्हे की अनोखे डिमांड सुनकर उड़ गए सभी के होश
हाइलाइट्स
- विवेक कुमार ने खुद मंत्र पढ़कर शादी की.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
- विवेक ने धार्मिक परंपरा को बनाए रखने का संदेश दिया.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: हरिद्वार जिले के गांव कुंजा बहादुरपुर में एक अनोखी शादी चर्चा में है. सहारनपुर के कस्बा रामपुर मनिहारान के मोहल्ला कायस्थान में रहने वाले प्रवीण कुमार के बेटे विवेक कुमार ने अपनी शादी में खुद ही वैदिक मंत्र पढ़कर सबको हैरान कर दिया. सहारनपुर जिले के कस्बा रामपुर मनिहारान के एक युवक की खुद की शादी में मंत्र पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जो चर्चा का विषय बनी है. दरअसल, रामपुर मनिहारान के विवेक कुमार की बारात हरिद्वार गई थी. वहां विवेक ने कहा कि वह अपने विवाह के संस्कार खुद ही संपन्न कराएंगे. इस बात को सुनकर वहां पर मौजूद पंडित जी भी चौंक गए. वहीं दुल्हन भी दूल्हे की इस बात को सुनकर हैरान रह गई. विवाह जैसे पवित्र बंधन में बंधने के दौरान एक दूल्हे ने अपनी शादी में खुद ही मंत्र पढ़कर सभी को चौंका दिया.
दूल्हे ने कहा कि उसे मंत्र आते हैं. इसके बाद दूल्हे विवेक कुमार ने खुद मंत्र पढ़ते हुए अपनी शादी संपन्न कराई. गांव में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही पूरे क्षेत्र में शादी की चर्चाएं शुरू हो गई. विवेक पहले समाचार पत्र बांटने का काम करता था. अब वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीफार्मा कर रहा है. विवेक ने बताया कि उसकी धार्मिक कर्मकांड में गहरी आस्था है. इसके चलते ही उसने वैदिक मंत्रों को सीखा है.
विवेक कुमार ने अपनी शादी में मंत्र पढ़ समाज को संदेश देने का किया काम
दूल्हे विवेक कुमार ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनका फैमिली बैकग्राउंड आर्य समाज से बिलॉन्ग करता है. बचपन से ही वह आर्य समाज में आना जाना रखते हैं, वहां पर उन्होंने इन मंत्र पाठ को सीखा, उसके बाद उन्होंने 12th किया. इसके बाद आचार्य वीरेंद्र शास्त्री के साहित्य में रहते हुए वेदों का अध्ययन किया विवेक कुमार बताते हैं कि इसके चलते वह अपनी वैदिक व धार्मिक परंपरा से जुड़े रहे. विवेक कुमार इससे पहले भी कई लोगों की शादी करा चुके हैं. विवेक कुमार का कहना है कि उन्होंने अपनी शादी में मंत्रो का उच्चारण कर दिखाने की कोशिश की है कि हम सबकुछ सीख रहे हैं, लेकिन अपनी धार्मिक परंपरा को भूलते जा रहे हैं. भारत में हर घर में पहले वेदों की ध्वनि गुंजयमान थी. लेकिन धीरे-धीरे अन्य संस्कृति को सीख रहे हैं और अपनी पुरानी संस्कृति को आज की पीढ़ी भूलती जा रही है उनको एक संदेश देने का प्रयास किया है.
Saharanpur,Uttar Pradesh
January 26, 2025, 14:44 IST
मंडप में दूल्हा बना पंडित, वैदिक मंत्र पढ़ की खुद की शादी, वीडियो हो रही वायरल