‘मम्मी बुला रही है’ जयमाला लिए तैयार खड़ा था दूल्हा, तभी दोस्त की आई आवाज, हंसी नहीं छिपा सकी दुल्हन!

Last Updated:

शादी में जयमाल के मौके पर हंसी ठिठोली आम बात है. यह मौका दूल्हे के दोस्तों के लिए खास होता है. ऐसी ही एक मौके पर दूल्हे के दोस्त ने कुछ ऐसा कह डाला जिससे आसपास के सभी लोग तो हंस ही, दुल्हन की भी हंसी छिप नहीं …और पढ़ें

‘मम्मी बुला रही है’ जयमाला लिए तैयार खड़ा था दूल्हा, तभी दोस्त की आई आवाज

वीडियो में दुल्हन भी कमेंट पर अपना रिएक्शन नहीं छिपा सकी. (तस्वीर: Instagram shubhamishra98)

हाइलाइट्स

  • दूल्हे के दोस्त की मजेदार कमेंट से शादी में हंसी का माहौल बना
  • वीडियो वायरल हुआ, 60 लाख व्यूज मिले
  • दुल्हन की हंसी छिप नहीं सकी, लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए

शादी का रेस्पेशन खास मौका तो होता है, पर कई इस मौके पर भी हलके फुल्के मजाक होते रहते हैं. कभी रिश्तेदार या बुजुर्ग ही कुछ मजेदार बात कह देते हैं तो कभी दुल्हे के दोस्त और दुल्हन की सहेलियों के बीच कुछ हलकी फुलकी बातचीत हो जाती है. इसमें दुल्हे के दोस्तों के लिए जयमाल का समय विशेष होता है ऐसे मौके पर उनके कमेंट सुनने लायक होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जयामाल का खास मौका
जयमाल का अवसर एक ऐसा लम्हा होता है जिसमें यह दिखाया जाता है कि दुल्हा राजकुमार की तरह राजकुमारी दुल्हन के गले में वरमाला डाल रहा है.इसे खास और यादगार बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग भी आज कल हो रहे हैं जिनमें अनोखे स्टेज से लेकर दूल्हा दुल्हन की एंट्री को भी धमाकेदार बनाने की कोशिश होती है. फिर भी माहौल को मजेदार बनाने का काम दूल्हे के दोस्त ही करते ज्यादा पाए जाते हैं.

तैयार था दूल्हा तभी
एक वायरल वीडियो में दूल्हा जयमाला लिए दुल्हन के सामने तैयार खड़ा था, फोटोग्राफर खास फोटो लेने के लिए तैयार था. सभी लोग खड़े होकर जयमाल होने का इंतजार कर रहे थे. तभी पीछे से उसके दोस्त की आवाज आई जिसे सुन कर लोग हंसते हुए सुनाई दिए. यहां तक दुल्हन का भी रिएक्शन छिप नहीं सका.

Leave a Comment