Last Updated:
आकाश कुमार यादव नाम का ये लड़का कुछ दिनों पहले कुंभ में दातुन बेचते हुए दिखा था. तब उन्होंने बताया था कि उनकी प्रेमिका ने उन्हें आइडिया दिया कि वो कुंभ जाएं और वहां पर दातुन बेचें, निवेश कुछ भी नहीं और कमाई ही …और पढ़ें

शख्स ने नीम की दातुन बेचकर काफी पैसे कमा लिए. (फोटो: Instagram)
महाकुंभ में भले ही जितनी भी भीड़ हो, पर इस आयोजन ने सैकड़ों लोगों ने काफी पैसे कमाए. लोगों ने अलग-अलग तरह के बिजनेस कर के अपनी जेबों को भरा है. एक लड़का कुंभ में काफी पॉपुलर हुआ, क्योंकि उस लड़के ने दातुन बेचकर कमाई की. पर उसे ये आइडिया खुद से नहीं आया, बल्कि उसकी प्रेमिका ने उसे ये आइडिया दिया. प्रेमिका के आइडिया (Man sell neem sticks in Mahakumbh) से उसने हजारों रुपये कमाए. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. हमने भी आपको उस लड़के के बारे में पहले बताया था. पर अब वो लड़का फिर चर्चा में है. अबकी बार वो मुंबई पहुंच चुका है. यहां पर उसने दिग्गज हीरो-हिरोइनों से मुलाकात की और अपनी कहानी के बारे में फिर से सबको बताया.