Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Jamua station Viral Video: गोड्डा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर जमुआ स्टेशन पर पथराव हुआ, जिससे कई यात्री घायल हो गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के गेट पर लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और नाकामी पर…और पढ़ें

वायरल वीडियो
हाइलाइट्स
- जमुआ स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव, यात्रियों ने गेट तोड़ा।
- दिल्ली जाने वाली ट्रेन 45 मिनट देरी से रवाना हुई।
- पथराव में कई लोग घायल, पुलिस ने स्थिति संभाली।
गिरिडीह. महाकुंभ में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है. हर दिन करोड़ों भक्त आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन ये सब इंतजाम न काफी साबित हो रहे हैं. ऐसे में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें ट्रेन पर पथराव किया जा रहा है. वहीं कई ऐसी यात्री हैं, जिनके पास कंफर्म टिकट है, लेकिन फिर भी नहीं जा रहे हैं. ऐसा ही मामला गिरिडीह जिले के जमुआ स्टेशन में देखने को मिला. यहां लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया.
आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज
ट्रेन पर पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कुछ लोग ट्रेन का गेट खोले की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गेट न खुलने पर ट्रेन के गेट का शीशा तोड़ रहे हैं. इससे शीशा चकनाचूर हो गई है. एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे दिल्ली जाना है परीक्षा के लिए. 1.5 महीने पहले उसने ट्रेन टिकट करवाई थी, लेकिन गेट बंद है. वहीं देखा जा सकता है गोड्डा से न्यू गिरिडीह होते हुए दिल्ली को जाने वाली ट्रेन भरी है. जमुआ स्टेशन में लोगों की भीड़ ने ट्रेन के रुकने पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नहीं चढ़ पाने की सूरत में पथराव करने लगे.
दिल्ली को जाने वाली ट्रेन
मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंच जाती है. इसके बाद लोगों को काफी समझने की रोकने की कोशिश करती है. इसके बाद ट्रेन 45 मिनट की देरी से जमुआ स्टेशन से रवाना होती है. इस पथराव की वजह से कई लोगों को चोटें भी आई हैं. वहीं देखा जा सकता है कि एक शख्स का सर फूट गया है और लगातार खून निकल रहा है. लेकिन कोई उनकी सुन नहीं रहा है. वहीं कुछ लोग जाते हुए ट्रेन पर भी पथराव कर रहे हैं.
Giridih,Jharkhand
February 13, 2025, 19:43 IST
गोड्डा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर जमुआ स्टेशन पर पथराव; देखें Viral video