Last Updated:
महिला ने अपने पालतू कुत्तों से एक छोटे बंदर को बचाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. इसके लिए उसने अपने लड़कों की मदद लेनी पड़ी. इसका इलाज करवाते समय उसने बंदर को सॉरी भी कहा. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडि…और पढ़ें

वीडियो में दिखाई दिया कि महिला को कितनी मुश्किल से अपने कुत्तों को बंदर से दूर रखना पड़ा. (तस्वीर: Instagram video grab)
जानवरों को बचाने के लिए कई बार एनिमल लवर्स को कई बार इंसानों से जूझना पड़ता है. लेकिन कई बार कुछ जानवर ऐसी हालात में होते हैं जब उन्हें दूसरे खतरनाक जानवरों से ही बचाना पड़ जाता है. एक मामले में ऐसा ही हुआ जब एक महिला को एक छोटे से बंदर की जान बचाने में मुश्किलों को सामना करना पड़ा क्योंकि उसके पीछे उसी के पाले हुए कुत्ते पड़ गए थे. आखिर कार महिला अपने बच्चों की मदद से उन कुत्तों को दूर कर बंदर को बचा सकी. इस रेस्क्यू का वीडियो वायरल हो गया है.
फंस गया था बंदर
इस वायरल वीडियो में महिला पहले छोटे से बंदर बचाने की कोशिश करती है जो पेड़ के तने से चिपका होता है और उस पर कुछ काले कुत्ते झपटने की कोशिश कर रहे होते हैं. पहले महिला कुत्तों को दूर करने की कोशिश कर अपने लड़के से कंबल मांगती है. फिर वह कुत्तों को दूर भगाती है और कंबल से बंदर को पकड़ लेती है.
आसान नहीं था कुत्तों से पीछा छुड़ाना
कुत्ते वैसे तो बंदर पर झपटना चाहते हैं, लेकिन महिला के डांटने पर पीछे हटकर वापस आना भी नहीं छोड़ते हैं. इस बीच लड़का भी अपनी मां की मदद करने आगे आकर कुत्तों को दूर रहने का आदेश देते हुए उन्हें दूर करता रहता है. इस बीच उसकी मां बंदर को ऊपर उठा कर ले जाती है और बच्चे से पिंजरे के बारे में पूछती है.