महिला ने पति के हाथ की बनी 2 साल पुरानी सब्जी खाई, वीडियो वायरल

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर सब्रीना 32 साल की हैं और अमेरिका में रहती हैं. 2022 में उनके पति टोनी की मौत हो गई थी. उसके बाद से सब्रीना अपने गम को और टोनी के बाद की जिंदगी को वीडियोज के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर करती ह…और पढ़ें

पति ने आखिरी बार बनाई थी जो सब्जी, बीवी ने 2 साल फ्रिज में सहेजकर रखा!

बीवी ने अपने मर चुके पति द्वारा बनाई गई आखिरी सब्जी को 2 साल बाद खाया. (फोटो: Instagram/sabfortony)

हाइलाइट्स

  • सब्रीना ने पति की बनाई सब्जी 2 साल बाद खाई
  • वीडियो में सब्रीना ने पति की यादें साझा कीं
  • वीडियो को 67 लाख व्यूज मिल चुके हैं

इंसान अपने प्रियजनों के जाने का दुख कभी नहीं मिटा पाता. हम जिनसे प्यार करते हैं, जब वो इस संसार को छोड़कर जाते हैं, तो उनकी यादें और गम उसके परिवारवालों के मन में रह जाते हैं. फिर वो उनकी छोटी-मोटी चीजों को भी सहेजकर रखे रहते हैं, जो उनके होने का एहसास दिलाते हैं. हाल ही में एक महिला ने बताया कि जब उसके पति (Woman eats late husband’s last-cooked curry) की मौत हुई, तो उसने भी उसके हाथ की बनी सब्जी को बचाकर रख लिया. पर हैरानी की बात ये है कि उसने वो सब्जी कुछ दिनों बाद नहीं, बल्कि पूरे 2 सालों बाद खाई. उसे खाते-खाते महिला की आंखों में आंसू आ गए.

इंस्टाग्राम यूजर सब्रीना 32 साल की हैं और अमेरिका में रहती हैं. 2022 में उनके पति टोनी की मौत हो गई थी. उसके बाद से सब्रीना अपने गम को और टोनी के बाद की जिंदगी को वीडियोज के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में वो लॉस एंजेलिस से न्यूयॉर्क शिफ्ट हुई थीं. जब वो अपना घर खाली कर रही थीं तब उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें वो एक कटोरी सब्जी खाते नजर आ रही हैं. उस सब्जी को उनके पति टोनी ने बनाया था.

Leave a Comment