महिला ने प्लेन में नवजात बच्चे के लिए सहयात्री को दिया प्यारा पैकेट

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर एलियट नॉरिस @elliottnorris ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसने अपने प्लेन के एक अनुभव के बारे में बताया. इस वीडियो में उसने बताया कि वो जब प्लेन से सफर कर रहा था, तो उसके बगल में …और पढ़ें

प्लेन में बच्चे संग सफर कर रही थी मां, सहयात्री को थमाया पैकेट!

उस पैकेट पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसे पढ़कर शख्स भावुक हो गया. (फोटो: Instagram/@elliottnorris)

आपने देखा होगा कि अक्सर माता-पिता अपने नवजात बच्चों के साथ प्लेन में सफर करते हैं और वो रोने लगते हैं. इससे अन्य यात्रियों को काफी असुविधा होती है. अब इसमें न बच्चों का कोई कसूर है, न ही उनके माता-पिता का और न ही सहयात्रियों का भी कोई दोष है. इसके बावजूद भी एक महिला ने प्लेन में यात्रा करते वक्त ऐसा दिल छू लेने वाला काम किया कि उसका सहयात्री सच में भावुक हो गया. हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने बताया कि उसके बगल में बैठी महिला ने उसके हाथ में एक पैकेट दिया.

इंस्टाग्राम यूजर एलियट नॉरिस @elliottnorris ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसने अपने प्लेन के एक अनुभव के बारे में बताया. इस वीडियो में उसने बताया कि वो जब प्लेन से सफर कर रहा था, तो उसके बगल में एक महिला बैठी थी, जिसके पास एक नवजात बच्चा था. बच्चा रो सकता था, इस वजह से महिला ने पहले ही एलियट को एक पैकेट पकड़ा दिया. जब एलियट ने उस पैकेट को देखा तो वो भावुक हो गया.

Leave a Comment