Last Updated:
निकोकाडो एवोकाडो सोशल मीडिया पर अपने बहुत ही ज्यादा खाना खाने वाले वीडियो के लिए मशहूर थे. लेकिन पिछले साल वे एक महीने के लिए गायब हो गए और लौटे तो 114 किलो कम होकर लौटे. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उ…और पढ़ें

निकोकाडा का वजन 190 किलो हो गया था. जिसके बाद वे एक महीने के लिए गायब हो गए थे. (तस्वीर: Instagram/_nikocado)
हाइलाइट्स
- निकोकाडो ने 114 किलो वजन कम किया
- निकोलस पैरी ने कई ऑपरेशनों के बाद यह बदलाव हासिल किया
- निकोकाडो अब दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहते हैं
वजन कम करने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं. कोई जी तोड़ कसरत शुरू कर देता है, तो कोई खास तरह के डाइट प्लान करता है. लेकिन कई बार लोग सर्जरी का रास्ता भी अख्तियार करते हैं जिसका नतीजा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन होता है. इसमें लोगों की शख्सियत पूरी ही तरह से बदल जाती है. यूक्रेन के एक यूट्यूबर निकोकाडा एवोकाडो ने भी पिछले साल सितंबर में एक महीने गायब रहने के बाद, 114 किलो वजन कम कर, दुनिया को अपने कायाकल्प से सकते में डाल दिया है. हाल ही में उन्होनें अपने उस अनुभव के बारे में बताया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
190 किलो का था वजन
निकोकाडा, जिनका असली नाम निकोलस पैरी है,का कुछ महीने पहले करीब 190 किलो का वजन था. वे बहुत सारा खाना खाने वाले वीडियो बनाने के लिए मशहूर थे. लेकिन अचानक एक महीने गायब होने के बाद, अपने मेकओवर से उन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी.
पहले लग रहा था डर, फिर
निकोकाडो ने हाल ही में एक क्लिप डाली है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें एक नहीं बल्कि कई ऑपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा जिसके बाद उन्हें अपने शरीर में आमूलचूल बदलाव हासिल हो सका. आजकल अमेरिका में रह रहे निकलोस को ऑपरेशन से डर लगता था, लेकिन फिर वे डॉ टिमोथी कात्जेन से मिले. डॉ कात्जेन अमेरिका के बेस्ट प्लास्टिक सर्जन में से एक माने जाते हैं. उनकी हौसला अफ्जाई के बाद निकोलस ऑपरेशन के लिए तैयार हुए.