Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर मैरी चुगुरोवा वैसे तो रूस की हैं पर वो गोवा में रहती हैं और भारत भ्रमण पर निकली हैं. भारत को एक्सप्लोर करते-करते वो वीडियोज भी बनाती हैं. उनके 33 लाख फॉलोअर्स को उनके वीडियोज बहुत पसंद आते हैं….और पढ़ें

लड़की जब धोबी घाट में पहुंची तो भारतीय लोग उससे खूब बातें करने लगे. (फोटो: Instagram/mariechug)
आजकल कंटेंट क्रिएशन का ऐसा ट्रेंड चल गया है कि विदेशी लोग भी भारत आकर वीडियोज बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. पर ये वीडियोज सिर्फ पर्यटन स्थल घूमने के नहीं होते हैं, बल्कि ये विदेशी लोग ऐसी जगहों को भी एक्सप्लोर करने जा रहे हैं, जहां शायद भारतीय भी अक्सर नहीं जाते होंगे. हाल ही में एक रशियन लड़की (Russian girl Mumbai Dhobi Ghat viral video) मुंबई के धोबी घाट पहुंची और यहां पर उसने काफी अच्छा महसूस किया. वो अनजान लोगों के छोटे-छोटे घरों में भी घुस गई. पर एक घर की छत पर जाने के बाद उसे जो नजारा दिखा, वो देखकर उसे काफी हैरानी हुई.