- February 19, 2025, 15:19 IST
- ajab-gajab NEWS18HINDI
सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग युवक के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर कस्बे का है, जहां पर दुबई कार्निवाल लगा हुआ है. इस मेले में दिव्यांग युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, तभी बैकग्राउंड में अभी तो पार्टी शुरू हुई है गाना बजने लगता है. फिर क्या था, दिव्यांग युवक अपने दोस्तों के साथ मजे से डांस करने लग जाता है. लोगों को इस युवक का अंदाज बेहद पसंद आया.