मैसूर की बेटी, नीदरलैंड का लड़का और घरवालों की ना! अब धोती पहन दूल्हा ने की पूजा और बस गया घर

Agency:Local18

Last Updated:

Mysore Girl Marries Dutch Boy: मैसूर की विद्या और नीदरलैंड के रुट्गर की शादी स्वीडन में पढ़ाई के दौरान हुई मुलाकात से शुरू हुई. परिवारों की नाराजगी के बाद भी उन्होंने भारतीय परंपरा में शादी की, जो दो संस्कृतियो…और पढ़ें

मैसूर की बेटी, नीदरलैंड का लड़का और घरवालों की न!धोती पहन दूल्हा ने की पूजा और

हाइलाइट्स

  • मैसूर की विद्या और नीदरलैंड के रुट्गर ने भारतीय परंपरा में शादी की.
  • स्वीडन में पढ़ाई के दौरान हुई मुलाकात से प्यार परवान चढ़ा.
  • परिवारों की नाराजगी के बावजूद शादी में भारतीय परिधान पहने.

मैसूर: प्यार न सरहदें देखता है, न जात-पात, न ही समाज की टेढ़ी-मेढ़ी नज़रों की परवाह करता है. जब दिल मिलते हैं, तो दुनिया के नक्शे में चाहे जितनी लकीरें खींची जाएं, उनका क्या बिगड़ने वाला. कुछ ऐसा ही हुआ मैसूर की विद्या और नीदरलैंड के रुट्गर के साथ.

स्वीडन में मुलाकात, फिर प्यार का परवान चढ़ना
विद्या, जो मैसूर के होटगल्लि की रहने वाली हैं, और रुट्गर, जो नीदरलैंड के बॉब वान जोइजिन और जैकलीन के बेटे हैं, दोनों की मुलाकात स्वीडन में पढ़ाई के दौरान हुई. किताबों के बीच कब दिल के पन्ने भी खुल गए, पता ही नहीं चला. और फिर क्या था, दोनों ने तय कर लिया कि जिंदगी का सफर साथ ही तय करेंगे.

घरवालों की नाराजगी और फिर बड़ों का आशीर्वाद
अब इंटरनेशनल रोमांस हो और घरवाले बिना चौंके, ऐसा कैसे हो सकता था? दोनों के परिवारों ने शुरुआत में थोड़ी टेढ़ी भौंहें जरूर कीं, लेकिन विद्या और रुट्गर ने हार नहीं मानी. उन्होंने परिवारों को मनाया और इस बात पर जोर दिया कि शादी बड़ों के आशीर्वाद से ही होगी.

सादगी में छुपा भारतीय परंपरा का अनोखा रंग
विद्या के माता-पिता चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी पारंपरिक वचन मंगल्या पद्धति से हो. इस पर रुट्गर ने अपने माता-पिता से बात की और दिलचस्प बात यह रही कि वे भी सहर्ष मान गए. उन्होंने न सिर्फ भारतीय संस्कृति को अपनाया, बल्कि शादी में भारतीय परिधान पहनकर लिंग पूजा में भी हिस्सा लिया. अब इसे देख कोई भी कह सकता है—ये सिर्फ शादी नहीं, दो संस्कृतियों का मिलन था!

खुफिया टेक्नोलॉजी ने उड़ाई अपराधियों की नींद! इस एप्लिकेशन से धरे गए खतरनाक गुनहगार, तस्कर और भगोड़े…

बसवन्ना के आदर्श और एक मिसाल बनी शादी
मैसूर के निजी कल्याण मंडप में इस अनोखी शादी की रस्में चन्नागिरी तालुक पंडोमट्टी विरक्त मठ के डॉ. गुरुबसव महास्वामीजी की देखरेख में पूरी हुईं. देश-विदेश के लोग इस शादी के साक्षी बने और इसे दिल से सराहा.

homeajab-gajab

मैसूर की बेटी, नीदरलैंड का लड़का और घरवालों की न!धोती पहन दूल्हा ने की पूजा और

Leave a Comment