Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप मोमोज खाना भूल जाएंगे. इंटरनेट पर लीक हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की पैरों से कुचल-कुचल कर मोमोज बना रही है. जो बेहद घिनौना है.

भारत में मोमोज के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. चौक-चौराहे पर इसके ठेले लगे होते हैं, जहां पर खाने के लिए लोगों की भीड़ जमा रहती है. लेकिन कई बार इससे जुड़ी चौंकाने वाली चीजें भी सामने आ जाती हैं. कभी मोमोज खाने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है, तो कभी फैक्ट्री के अंदर छापेमारी में शाकाहारी मोमोज में भी सड़े-गले मांस डालने की खबरें सामने आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो बेहद घिनौना है. लीक हुए इस वीडियो में मोमोज बनाने के लिए एक लड़की पैरों का इस्तेमाल कर रही है. ये किसी फैक्ट्री का इनसाइड वीडियो है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @natge.os ने शेयर किया है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध तो नहीं है. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मैदा के टुकड़े करके उसे बेलने की जगह पैरों के पास फेंक देती है. वो पैरों को हिलाती है, ताकि गिला मैदा रोटी की तरह पतला हो जाए. दूसरी तरफ मैदे की रोटी में वो मसाला भरती है और उसे बंद कर मोमोज का रुप देती है. लड़की के पैर बहुत तेजी से काम कर रहे हैं. एक मोमोज बनते ही दूसरे के लिए वो उस रोटी को पैरों से ऊपर खींचती है और उसमें मसाला भरती है. यकीन मानिए घिनौने अंदाज में मोमोज बनाने वाले इस वीडियो को देखने के बाद आपको मोमोज से नफरत हो जाएगी.