अब तक आपने गोमूत्र के महत्व के बारे में खूब सुना होगा. कहा जाता है कि इस गोमूत्र के अनेकों लाभ होते हैं. पूजा पाठ में भी गाय के गोबर और मूत्र का महत्व है. साथ ही गाय के दूध को भी सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी बाघ का मूत्र बिकते हुए सुना है? यकीनन, इस बारे में सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है.
यहां धड़ल्ले से बिक रहा बाघ का पेशाब, आता है किस काम, क्या है एक बोतल का दाम?
